Today's Breaking News 16 July: राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मोदी, पटना में रिश्वत लेते आयकर विभाग के 3 अधिकारी अरेस्ट
देश-दुनिया की बुधवार (16 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 16 July
Today's Breaking News 16 July: जम्मू-कश्मीर, यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान सहित 24 राज्यों में बारिश का अलर्ट। दिल्ली के जगतपुरी इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी असम जाएंगे। गुवाहाटी में स्टेट कांग्रेस के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 मैच कोलंबो में खेला जाएगा। इसी तरह देश-दुनिया की बुधवार (16 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 16 July 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
बिहार में रिश्वतखोरी: आयकर विभाग के 3 अधिकारी गिरफ्तार
पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 2 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग के 3 अधिकारियों/कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सहायक निदेशक, (आईआरएस), आयकर (जांच), निरीक्षक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल हैं। सीबीआई ने 15 जुलाई को शिकायत मिलने के तुरंत बाद केस दर्ज किया था। ताकि, पहले से जब्त 13 लाख की राशि को छोड़ा जा सके और कोई जांच शुरू न की जा सके। यह राशि शिकायतकर्ता के बहनोई से हवाई अड्डे पर जब्त की गई थी।
ऑपरेशन सिंदूर में PAK ने अनआर्म्ड ड्रोन्स इस्तेमाल किए
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को नई दिल्ली में स्थित मानेकशॉ सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी। अनिल चौहान ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अनआर्म्ड ड्रोन्स का इस्तेमाल किया। अधिकतर ड्रोन्स मार गिराए गए। कोई भी मिलिट्री या सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका। ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखाया है कि हमारे लिए स्वदेशी C-UAS (काउंटर-अनमैंड एरियल सिस्टम) यानी एंटी ड्रोन सिस्टम क्यों जरूरी है।
पटना में रनवे टच कर दोबारा उड़ा विमान
दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2482 मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद दोबारा उड़ गई। फिर, तीन-चार चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट ने दोबारा लैंड किया। इस दौरान दिल्ली से पटना आ रहे करीब 173 यात्रियों की सांसें 5 मिनट तक अटकी रहीं।
कांवड़ यात्रा की वजह से मेरठ में स्कूल बंद
शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा की वजह से मेरठ में 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। मेरठ DM ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सावन माह की शिवरात्रि और कांवड़ियों की आवाजाही को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे।
खड़गे और राहुल जाएंगे असम
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी बुधवार को असम का दौरा करेंगे। दोनों दिग्गज नेता राज्य के पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने कहा कि खड़गे और राहुल गांधी के दौरे के दौरान पार्टी के जिला, ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अपने विचार रख सकेंगे।
देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
देशभर में झमाझम बारिश हो रही है। राजस्थान में दो दिन से भारी बारिश जारी है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल की 200 और उत्तराखंड की 58 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में आग, 2 की मौत
दिल्ली के जगतपुरी इलाके के ओल्ड गोविंदपुरा स्थित एक घर में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो घायल हैं। कुल 10 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम फायर ने बताया कि फायर ब्रिगेड को रात करीब 8.46 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। 10 लोगों को घर से निकाला गया। 4 लोग घायल थे, जिन्हें डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया।