तेलंगाना में बड़ा सड़क हादसा: गिट्टी से भरे डंपर ने बस को मारी टक्कर, 20 की मौत, बस में सवार थे कॉलेज स्टूडेंट्स
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएमओ की ओर से X (ट्विटर) पर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर गिट्टी से लदे डंपर ने एक आरटीसी बस को तेज़ रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं।
कॉलेज लौट रहे थे छात्र, डंपर ने मारी जोरदार टक्कर
पुलिस के मुताबिक, हादसा चेवेल्ला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खानपुर गेट के पास हुआ। डंपर ड्राइवर ने तेज़ रफ्तार में गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और सामने से आ रही बस को जोरदार टक्कर मार दी। बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी। रविवार की छुट्टी में घर गए छात्र सोमवार सुबह कॉलेज लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। ऊपर से डंपर में लदी गिट्टी बस के अंदर यात्रियों पर गिर गई, जिससे कई लोग मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
जेसीबी से चला रेस्क्यू ऑपरेशन, घायलों को अस्पताल भेजा गया
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। गिट्टी में दबे यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली गई। बस के स्टाफ ने लगभग 15 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जताया शोक, दिए राहत के आदेश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएमओ की ओर से X (ट्विटर) पर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को आदेश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत हैदराबाद लाकर बेहतर इलाज दिया जाए। उन्होंने मौके पर एम्बुलेंस, डॉक्टर और मेडिकल टीम की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
हाईवे पर लगा भीषण जाम
इस हादसे के कारण हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद रूट पर ट्रैफिक रोकने से यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस अब यातायात डायवर्ट करने और हाईवे को खाली कराने में जुटी है।