सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज: राष्ट्रपति ने जारी किया परवाना; जानें जस्टिस पंचोली की नियुक्ति पर क्यों उठ रहे सवाल?

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली की नियुक्ति पर जस्टिस बीवी नागरत्ना ने असहमति जताई है।

Updated On 2025-08-28 12:41:00 IST

सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, जस्टिस विपुल पंचोली की नियुक्ति पर आपत्ति 

Supreme Court New Judges: सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिलने जा रहे हैं। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली और मुंबई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में सेवाएं देंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इनकी नियुक्ति को मंजूरी देते हुए परवाना जारी कर दिया है। जस्टिस पंचोली की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में गुजरात मूल के 3 जज हो जाएंगे।

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कॉलेजियम ने जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस पंचोली के नियुक्ति की सिफारिश की। केंद्र सरकार ने सिफारिश के 48 घंटों में ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया।

जस्टिस नागरत्ना का असहमति नोट

सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यीय कॉलेजियम ने 4:1 के बहुमत से ये प्रस्ताव पारित किया था। जस्टिस बीवी नागरत्ना ने असहमति का नोट दिया है। उन्होंने कहा, पहले ही सुप्रीम कोर्ट में गुजरात के दो जज हैं। तीसरा जज लाने से क्षेत्रीय संतुलन भी बिगड़ेगा। साथ ही ये नियुक्ति न्याय प्रशासन के लिए 'उल्टा असर' करेगी और कॉलेजियम सिस्टम की विश्वसनीयता भी सवालों के कठघरे में होगी।

2031 में CJI बन सकते हैं जस्टिस पंचोली

जस्टिस बीवी नागरत्ना ने यह भी कहा कि न्यायपालिका के लिए यह नियुक्ति नुकसानदायक साबित हो सकती है। जस्टिस पंचोली अगर सुप्रीम कोर्ट में जज बनते हैं तो अक्टूबर 2031 में वे सीजेआई बन सकते हैं। कॉलेजियम में जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस नागरत्ना शामिल थीं। 

जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली का कैरियर

जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली ने अपने कानूनी कॅरियर की शुरुआत 1991 में गुजरात हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता शुरू की थी। गुजरात हाईकोर्ट में वह लंबे समय तक सरकारी वकील के रूप में सेवाएं दी। इसके बाद 24 जुलाई 2023 को पटना हाईकोर्ट में बतौर न्यायाधीश नियुक्ति किए गए। 21 जुलाई को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। 

Tags:    

Similar News