Sikkim Landslide: सिक्किम में भूस्खलन से तबाही; 4 की मौत, 3 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सिक्किम के पश्चिमी जिले में गुरुवार (11 सितंबर) रात हुए भूस्खलन में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग लापता हैं। पुलिस, एसएसबी और ग्रामीण राहत कार्य में जुटे हैं। प्रशासन ने चेतावनी जारी की है।

Updated On 2025-09-12 08:52:00 IST

Sikkim landslide

Sikkim Landslide: सिक्किम के पश्चिमी जिले में गुरुवार (11 सितंबर) देर रात बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना यांगथांग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऊपरी रिंबी (Upper Rimbi) इलाके में हुई। 

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारी

स्थानीय पुलिस टीम ने ग्रामीणों और एसएसबी जवानों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ह्यूम नदी में आए तेज बहाव के कारण वहां पहुंचना मुश्किल था, लेकिन टीम ने पेड़ के तने से अस्थायी पुल बनाकर दो महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।

तीन लोग अब भी लापता

एसपी गेयजिंग त्शेरिंग शेरपा ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि तीन और लोग लापता हैं। राहत दल उनकी तलाश कर रहा है।

सोमवार को भी हुआ था भूस्खलन

गौरतलब है कि इसी हफ्ते सोमवार की आधी रात ग्यालशिंग जिले के थंगशिंग गांव में भी भूस्खलन हुआ था। इसमें 45 वर्षीय बिश्नु माया पोर्टेल नाम की महिला की मौत हो गई थी। भारी बारिश की वजह से पूरे क्षेत्र में लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं।

प्रशासन ने जारी की चेतावनी

भूस्खलन से महिला का घर पूरी तरह तबाह हो गया। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संवेदनशील और जोखिम भरे इलाकों में सतर्क रहें और सुरक्षा सलाह का पालन करें, क्योंकि भारी बारिश से नए भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।

Tags:    

Similar News