गुरुग्राम ज़मीन घोटाला: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ED करेगी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम ज़मीन सौदे में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया। जानिए पूरा मामला।
ईडी का पहला आरोप पत्र: गुरुग्राम ज़मीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
Robert Vadra Gurugram land scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम जमीन फर्जीवाड़े में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप-पत्र दाखिल किया है। वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत यह पहला मामला है।
चार्जशीट के अनुसार, वाड्रा ने गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में वर्ष 2008 में 7.5 करोड़ की जमीन खरीदी थी। वाड्रा ने जिस समय यह जमीन खरीदी, उस वक्त उनकी कंपनियों स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) और स्काई लाइट रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (SLRPL) के बैंक खातों में महज 1-1 लाख रुपए मौजूद थे।
...तो क्या दिखावे के लिए लगाया चेक
ED अधिकारियों ने यह भी बताया कि SLHPL ने इस ज़मीन की खरीद के लिए कोई भुगतान नहीं किया। साथ ही इसके लिए जो चेक जारी किया गया, उसे कभी बैंक में भुनाया ही नहीं गया। ईडी का दावा है कि SLRPL द्वारा जारी यह चेक सिर्फ औपचारिकता के तौर पर दिखाया गया है।
तत्कालीन CM हुड्डा पर भी सवाल
शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि है कि ओपीपीएल नामक कंपनी ने इसी ज़मीन पर कमर्शियल कॉलोनी के लिए लाइसेंस मांगा, लेकिन नहीं मिला। वहीं रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी SLHPL ने 17 मार्च 2008 को आवेदन दिया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरियाणा सरकार ने 21 मार्च को यानी चार दिन में ही मंजूरी दे दी। तत्कालीन CM हुड्डा की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।28 मार्च को कॉलोनी निर्माण का आशय पत्र
हरियाणा सरकार के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने 28 मार्च 2008 को 2.701 एकड़ ज़मीन पर व्यावसायिक कॉलोनी डेलवप करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (आशय पत्र) जारी किया था। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, विभाग ने यह तक नहीं देखा कि वाड्रा की कंपनी के पास इतनी बड़े प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक संसाधन हैं या नहीं।ED का दावा-राजनीतिक हैसियत पर मिला लाइसेंस
ईडी के एक सीनियर अधिकारी का मानना है कि सरकार ने यह लाइसेंस वाड्रा की राजनीतिक हैसियत को देखते हुए जल्दबाजी जारी किया है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है।