बिहार को बड़ी सौगात: PM मोदी ने 7196 करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ, 4 अमृत भारत को दिखाई हरी झंडी
PM नरेंद्र मोदी ने बिहार को बड़ी सौगात दी। PM मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई) को मोतिहारी में 7196 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
PM Narendra Modi today visit Bihar
PM Modi Bihar visit: PM नरेंद्र मोदी ने बिहार को बड़ी सौगात दी। PM मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई) को मोतिहारी में 7196 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH मोतिहारी, पूर्वी चंपारण (बिहार): प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/gRLItyvRBM
पढ़िए PM मोदी की X पोस्ट
2025 में PM मोदी पांचवीं बार बिहार पहुंचे हैं। इससे पहले PM ने सीवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना, शाहबाद के इलाके में जनसभा को संबोधित किया था। बिहार दौरे से पहले PM मोदी ने 'X' पर लिखा- बिहार की विकास यात्रा में कल 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।
PM मोदी दी ये सौगात
PM मोदी 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 1173 करोड़ की परियोजनाएं का शुभारंभ किया। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़ की परियोजनाएं शुरू किया। रेलवे की 5398 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश
PM आवास योजना के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ ट्रांसफर किया। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया। 61,500 स्वयं सहायता समूह को 400 करोड़ दिया। पूर्वी चंपारण के लिए 700 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
देश की चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी
PM नरेंद्र मोदी देश के लिए चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। एक ट्रेन मोतिहारी से दिल्ली के बीच चलेगी। समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल रूट पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सुविधा का शुभारंभ किया। 4,080 करोड़ की दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना शुरू होगी।