PM मोदी की BRICS में हुंकार: ब्राजील में बोले-'आतंक पर सुविधा नहीं, सिद्धांत चाहिए'

PM Narendra Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर हैं। PM मोदी ने रविवार (6 जुलाई) को रियो डी जनेरियो में हुए 17वें BRICS सम्मेलन में शिरकत की। PM मोदी ने समिट में कहा-'आतंक पर सुविधा नहीं, सिद्धांत चाहिए'।

Updated On 2025-07-08 07:43:00 IST

PM Narendra Modi Brazil Visit

PM Narendra Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर हैं। PM मोदी ने रविवार (6 जुलाई) को रियो डी जनेरियो में हुए 17वें BRICS सम्मेलन में शिरकत की। सदस्य देशों ने 31 पेज का जॉइंट घोषणा पत्र जारी किया। पत्र में पहलगाम आतंकी हमले और ईरान पर इजराइली हमले की निंदा की गई। PM मोदी ने समिट में कहा-पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत पर चोट है। आतंकवाद की निंदा हमारा सिद्धांत होना चाहिए, सुविधा नहीं। PM मोदी राजधानी ब्रासीलिया भी जाएंगे। ब्रासीलिया में PM मोदी राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।  


आतंकवाद को मौन समर्थन देना स्वीकार नहीं किया जाएगा
PM मोदी ने कहा-22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत की आत्मा, पहचान, और गरिमा पर हमला है, जो पूरी मानवता के खिलाफ है। आतंकवाद की निंदा को सिद्धांत बनाना चाहिए, न कि सुविधा। आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद के पीड़ितों और समर्थकों को एक ही तराजू पर नहीं तौला जा सकता। व्यक्तिगत या राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद को मौन समर्थन देना स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

भारत, बुद्ध और गांधी की धरती है
PM मोदी ने कहा-भारत, बुद्ध और गांधी की धरती है, वह युद्ध और हिंसा को खारिज करता है। शांति ही मानवता के कल्याण का एकमात्र रास्ता है। भारत दुनिया को विभाजन और संघर्ष से दूर ले जाने और संवाद, सहयोग, और एकता की दिशा में ले जाने की हर कोशिश का समर्थन करता है। भारत सभी मित्र देशों के साथ सहयोग और साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत हमेशा मानवता के हित में काम करता है
पीएम मोदी ने कहा-किसी देश को यह हक नहीं कि वो किसी भी संसाधन को सिर्फ अपने फायदे के लिए या हथियार की तरह इस्तेमाल करे। ग्लोबल साउथ डेवलपमेंट, रिसोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और सुरक्षा जैसे मुद्दों में दोहरे मापदंड का शिकार रहा है। ग्लोबल साउथ के हितों को प्राथमिकता नहीं दी गई, लेकिन भारत हमेशा मानवता के हित में अपने स्वार्थों से ऊपर उठकर काम करता है।

भारत जल्द AI पर बड़ा सम्मेलन करेगा
PM मोदी ने कहा-हमें ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए जिससे पता चले कि कोई डिजिटल जानकारी असली है या नहीं, वो कहां से आई, और उसका गलत इस्तेमाल न हो। पीएम मोदी ने बताया कि भारत जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक बड़ा सम्मेलन करेगा, जिसमें इसकी चुनौतियों और अच्छे उपयोग पर चर्चा होगी।

पहलगाम में हुआ हमला पूरी मानवता पर हमला 
सचिव आर्थिक संबंध दम्मू रवि ने कहा-प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में हुआ हमला पूरी मानवता पर हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को वित्तपोषित करने, बढ़ावा देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए... प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुध्रुवीय विश्व को आकार देने में ब्रिक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने ब्रिक्स समूह में विज्ञान और अनुसंधान कोष स्थापित करने पर विचार करने के संदर्भ में कुछ सुझाव भी दिए। 

Live Updates
2025-07-07 08:17 IST

PM मोदी का ब्रासीलिया में होगा सम्मान 
ब्राजील में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने कहा-प्रधानमंत्री ब्रासीलिया पहुंच रहे हैं। उन्हें राजकीय अतिथि के रूप में सम्मान दिया जाएगा। 57 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री ब्राजील की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। हम दोनों देशों के बीच चार समझौतों या सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद कर रहे हैं, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा, आतंकवाद निरोध, कृषि अनुसंधान सहयोग और गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान और पारस्परिक उत्पादन शामिल हैं। 


Tags:    

Similar News