PM Narendra Modi: त्रिनिदाद में बोले-'खून या सरनेम से नहीं, हम अपनेपन की भावना से जुड़े हैं'...देखिए वीडियो
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी शुक्रवार (4 जुलाई) को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। PM मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी शुक्रवार (4 जुलाई) को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री कमल परसाद बिसेसर और उनके 38 मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर PM मोदी की अगवानी की। PM मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत हुआ। भारतीय मूल के कलाकारों ने PM मोदी के स्वागत में पारंपरिक डांस किया। PM मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। PM ने जय श्रीराम और सीता राम का नाम लेकर संबोधन शुरू किया।
बिहार की विरासत दुनिया का गौरव
PM मोदी ने कोवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-मैं जानता हूं कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। PM मोदी ने कहा-आपके पूर्वजों ने जो मुश्किलें झेलीं, वे सबसे मजबूत इरादों को भी तोड़ सकती थीं। लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया।
हमारी दोस्ती मजबूत हुई
पीएम मोदी ने कहा-भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को भी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड दिया जाएगा। PM मोदी ने आगे कहा कि 25 साल पहले मैं यहां आया था। तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी। आज सुनील नारायण और निकोलस ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में उत्साह जगाते हैं। तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है। बनारस, पटना, कोलकाता और दिल्ली भारत के शहर हैं, लेकिन यहां भी इनके नाम की सड़कें हैं। नवरात्रि, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी यहां खुशी, उत्साह और गर्व के साथ मनाए जाते हैं।
हम अपनेपन की भावना से जुड़े हैं
पीएम मोदी ने कहा- हम सिर्फ खून या सरनेम से नहीं, बल्कि अपनेपन की भावना से जुड़े हैं। भारत आपकी ओर देखता है और आपका स्वागत करता है। PM कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे। उन्होंने वहां का दौरा भी किया है। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। पीएम मोदी ने बिहार की विरासत की तारीफ की और कहा- बिहार की विरासत भारत और विश्व का गौरव है। बिहार ने सदियों से कई क्षेत्रों में दुनिया को रास्ता दिखाया है।
मैं राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू का जल लाया हूं
PM मोदी ने कहा कि मुझे आपकी प्रभु श्रीराम में गहरी आस्था का पता है। यहां की रामलीला वाकई अनोखी हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी ने 500 साल बाद अयोध्या में रामलला की वापसी का स्वागत किया होगा। आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिला भेजी थी। मैं भी उसी भक्ति के साथ कुछ लाया हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र सरयू नदी का जल लेकर आया हूं।
संगम-सरयू के जल को यहां की गंगा में अर्पित करें
पीएम मोदी ने 'प्रयागराज महाकुंभ' का जिक्र करते हुए कहा-मैं महाकुंभ का पवित्र जल अपने साथ लाया हूं। मैं कमला जी से अपील करता हूं कि वे संगम और सरयू नदी के पवित्र जल को यहां की गंगा धारा में अर्पित करें। भारतीय प्रवासी हमारा गर्व हैं। आप में से प्रत्येक भारत के मूल्यों और विरासत का राजदूत है।