PM मोदी की विदेश यात्रा: नामीबिया में पारंपरिक नृत्य और योग से Welcome; प्रधानमंत्री ने बजाया ढोल...देखिए वीडियो

PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (9 जुलाई) को नामीबिया पहुंचे। राजधानी विंडहोक के एयरपोर्ट पर PM मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पारंपरिक नृत्य के साथ Welcome हुआ। PM मेादी ने कलाकारों के साथ ढोल भी बजाया।

Updated On 2025-07-09 12:45:00 IST

PM Modi Namibia Visit

PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील होते हुए बुधवार (9 जुलाई) को दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया पहुंचे। राजधानी विंडहोक के एयरपोर्ट पर PM मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पारंपरिक नृत्य के साथ Welcome हुआ। PM मेादी ने कलाकारों के साथ ढोल भी बजाया। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। मोदी अब राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे। नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे। 

योग से स्वागत 
विंडहोक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नामीबिया की राजकीय यात्रा के दौरान होटल में ठहरने पर योग के साथ स्वागत किया गया। 


27 बाद नामीबिया में भारतीय PM 
27 सालों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नामीबिया पहुंचा है। 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नामीबिया गए थे। 1990 में पूर्व PM वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित कई हाई रैंक लीडर नामीबिया के स्वतंत्रता दिवस पर वहां गए थे। अब PM मोदी नामीबिया आए हैं। 

2 जुलाई को विदेश दौरे पर रवाना हुए थे PM 
बता दें कि PM नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को 5 देशों की यात्रा रवाना हुए थे। 3 जुलाई को PM मोदी घाना पहुंचे थे। घाना में राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने PM मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया था। इसके बाद PM मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो फिर अर्जेंटीना का दौरा किया। PM ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया होते हुए बुधवार को नामीबिया पहुंचे। यहां से भारत के लिए रवाना होंगे। 

राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से करेंगे मुलाकात 
राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से PM मोदी मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच डायमंड बिजनेस, जरूरी खनिजों और यूरेनियम सप्लाई पर चर्चा हो सकती है। मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।  PM मोदी ने 'X' पर लिखा-नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ़्रीकी साझेदार है। जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलने और आज नामीबियाई संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।

Tags:    

Similar News