Red Fort Blast: दिल्ली धमाके पर आया PM मोदी का रिएक्शन, बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, साजिश की जड़ तक पहुंचेंगी एजेंसियां

दिल्ली डिफेंस डायलॉग में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, मैं इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति दे।

Updated On 2025-11-11 13:44:00 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट की घटना से पूरा देश स्तब्ध है। इस विस्फोट में 9 लोगों की जान गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस हादसे पर गहरा दुख जताया और घटना के दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बात कही है।

उन्होंने कहा- कि जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। कल शाम दिल्ली में जो घटना हुई, उसने झकझोर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझ सकता हूं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वह इस मामले की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं। रातभर उनसे लगातार बातचीत करते रहे। उन्होंने कहा मैंने बीती रात सभी एजेंसियों से बात की। हमारी जांच एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता दी है, कि वे बिना किसी दबाव के इस मामले की गहराई से जांच कर सकें।

दिल्ली डिफेंस डायलॉग में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, मैं इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति दे।

उन्होंने कहा जांच एजेंसियां तेजी और पारदर्शिता के साथ जांच कर रही हैं। बहुत जल्द पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि देश को मैं भरोसा दिलाता हूं कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

इस हादसे ने राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। केंद्र-राज्य सरकारें अब इस घटना के पीछे की साजिश और नेटवर्क को उजागर करने में जुट गई हैं। देश इस धमाके के पीछे असली दोषी कौन हैं।

Tags:    

Similar News