PM Modi: शिक्षक दिवस पर पीएम मोदी का संदेश, गुरुओं की महत्ता को किया रेखांकित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिक्षक दिवस पर देश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियाान्वयन के लिए शिक्षकों की भूमिका की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर देश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते विशेष संदेश दिया। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य गढ़ने की नींव बताया। पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया। बता दें कि राधाकृष्णन की जन्मतिथि को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पीएम मोदी का पूरा संदेश
पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, 'विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा व उच्च संस्कार देते हुए राष्ट्र निर्माण में जुटे सभी गुरुजनों, आचार्यों व अध्यापकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। एक शिक्षक के रूप में विशिष्ट योगदान देने वाले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर देश का भविष्य संवारने में जुटे सभी शिक्षकों का मैं अभिनंदन करता हूं। भारत की संस्कृति और संस्कारों में गुरु का स्थान सर्वोच्च माना गया है। अपनी वाणी से जन-जन का जीवन आलोकित करने वाले कबीर दास जी ने कहा है:-
सब धरती कागद करूं, लेखनी सब बनराय ।
सात समुद्र की मसि करूं, गुरु गुण लिखा न जाय ॥
अर्थात् गुरु के गुण इतने अनंत और महान हैं कि पूरी धरती को कागज, जंगल को कलम और समुद्र को स्याही बना लें, तब भी गुरु के गुणों को लिखा नहीं जा सकता।
तेजी से बदलते देश और दुनिया की आवश्यकताओं के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक दूरदर्शी और युगानुकूल पहल है। 21वीं सदी में हमारे विद्यार्थियों में रचनात्मकता, शोध प्रवृत्ति व डिजिटल दक्षता बढ़ाने के साथ ही यह नीति मातृभाषा में शिक्षा और भारत की समृद्ध विरासत से जुड़ाव पर विशेष बल देती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस नीति के क्रियान्वयन में हमारे शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है। शिक्षक केवल ज्ञान का स्रोत ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों में मूल्यों का संचार करते हुए उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। अमृत काल में हम एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं। इस कर्तव्य काल में हमारे शिक्षक देश को ज्ञान शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।'
उन्होंने अपने संदेश के अंत में सभी शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को उनके समर्पण, तप और प्रेरणा के लिए नमन किया व शिक्षक दिवस की ढेर शुभकामनाएं दीं।