PM Modi: पीएम मोदी गुजरात को देंगे 9,700 करोड़ की सौगात, परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वे 9700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Updated On 2025-11-15 08:49:00 IST

PM MODI।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। दौरे की शुरुआत सूरत से होगी, जहां वे मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट) की प्रगति का जायजा लेंगे। पीएम यहां सूरत में बन रहे अत्याधुनिक बुलेट ट्रेन स्टेशन पहुंचकर निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह परियोजना पूरी होने पर मुंबई से अहमदाबाद का सफर लगभग दो घंटे कम हो जाएगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वे 9700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

आदिवासी समुदाय को बड़ा तोहफा

डेडियापाड़ा में पीएम मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बनाए गए एक लाख घरों के गृह प्रवेश कराएंगे।

साथ ही आदिवासी इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 748 किलोमीटर नई सड़कों और 14 आधुनिक जनजातीय बहु-विपणन केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। ये केंद्र सामुदायिक गतिविधियों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

याहामोगी देवमोगरा धाम में करेंगे पूजा

नर्मदा जिले की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री प्रसिद्ध याहामोगी देवमोगरा धाम भी जाएंगे। यह मंदिर आदिवासी समुदाय की कुलदेवी पंडोरी माता को समर्पित है। गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के आदिवासी समुदाय उनकी पूजा करते हैं। PM यहां विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे।

हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर: देश की सबसे बड़ी रेल परियोजना

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर कुल 508 किमी लंबा है। इसमें से 352 किमी हिस्सा गुजरात और दादरा-नगर हवेली में तथा 156 किमी हिस्सा महाराष्ट्र में आता है। यह हाई-स्पीड रेल लाइन साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों को जोड़ेगी।

Tags:    

Similar News