ई-नीलामी: आप भी खरीद सकते हैं PM मोदी को मिले उपहार; ऑनलाइन ऑक्सन आज से; जानें प्रोसेस
PM नरेंद्र मोदी को मिले 1300 से ज्यादा उपहारों की ई-नीलामी शुरू हो गई है। देवी भवानी की मूर्ति ₹1.03 करोड़ में टॉप पर। नीलामी से हुई कमाई नमामि गंगे मिशन को जाएगी।
PM Modi Gifts Auction 2025
PM Modi gifts auction 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें मिले 1,300 से अधिक उपहारों (गिफ्ट) की ई-नीलामी होगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया बुधवार (17 सितंबर) को उनके जन्मदिन पर शुरू होगी। उन्होंने दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक, नीलामी में पेंटिंग्स, मूर्तियां, खेल स्मृति चिन्ह, शॉल और कलाकृतियां शामिल हैं। ये उपहार 16 सितंबर से NGMA में प्रदर्शनी के लिए रखे गए हैं। विजिटर्स इन्हें देख सकते हैं और ऑनलाइन बोली भी लगा सकते हैं।
ई-नीलामी में ये उपहार
- देवी भवानी की मूर्ति – बेस प्राइज ₹1,03,95,000
- राम मंदिर का नक्काशीदार मॉडल – बेस प्राइज ₹5.5 लाख
- पैरालंपिक खिलाड़ियों के जूते (3 जोड़ी) – बेस प्राइज ₹7.7 लाख
- पशमीना शॉल, नागा शॉल, तंजौर पेंटिंग और रोगन कला – शामिल अन्य आकर्षक आइटम्स
नीलामी से जुड़ी खास बातें
प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इससे मिलने वाली संपूर्ण राशि को नमामि गंगे मिशन को समर्पित की जाएगी। मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने सभी उपहारों को समाजसेवा के लिए समर्पित किया है। यह ई-नीलामी नागरिकों को इतिहास के अनमोल पलों का हिस्सा बनने का अवसर देती है।
नीलामी का इतिहास
2019 से 2025 तक उपहारों की ई-नीलामी 7 बार हो चुकी है। अब तक इससे ₹50 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली। सबसे कम 600 आइटम्स की नीलामी 2024 में हुई थी।पिछले साल पैरालंपिक विजेता निषाद कुमार के जूते सबसे महंगे (₹10 लाख में) बिके थे।
ई नीलामी में कैसे लें हिस्सा?
दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पहुंचकर न सिर्फ गिफ्ट आयटम्स देख सकते हैं। मनसंदी उपहारों की ऑनलाइन बोली भी लगा सकते है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmmementos.gov.in पर जाकर खुद को पंजीकृत करना होगा।
कहां होगी नीलामी?
उपहारों की नीलामी PM Mementos E-Auction पोर्टल- www.pmmementos.gov.in पर की जाती है। Ministry of Culture, Government of India और NGMA (National Gallery of Modern Art) के इस पोर्टल पर जाकर आप नीलामी से जुड़े हर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
PM मोदी का गिफ्ट खरीदने फॉलों करें ये स्टेप्स
- पंजीकरण (Register) करें: PM Mementos पोर्टल पर जाएं और 'Buyer Signup' या नया अकाउंट (New Registration) बनाएं। इसमें मोबाइल नंबर, ई-मेल, नाम, पता आदि विवरण भरें।
- Login करें: पंजीकरण के बाद Email या मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication): इसके बाद आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
- कैटलॉग देखें (Browse Catalogue): पोर्टल पर उपलब्ध उपहारों की सूची देखें। Live Auctions या Current Items सेक्शन में जाकर नीलामी वाले आइटम्स देखें।
- बोली लगाएं (Place Bid): मन पसंद आइटम चुनें और बोली लगाएं। बिडिंग प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्धारित राशि टाइप करें।
- भुगतान और वितरण (Payment & Delivery): नीलामी खत्म होने के बाद जो सबसे ऊंची बोली (highest bidder) लगेगी, उस व्यक्ति को भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान होते ही आइटम आपके पते पर भेज दिया जाएगा।