अबकी बार मोदी सरकार’ नारे के रचयिता पीयूष पांडे नहीं रहे: 70 की उम्र में मुंबई में निधन, ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ भी लिखा था
पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर (राजस्थान) में हुआ था। उनके पिता एक बैंक में नौकरी करते थे।
Piyush Pandey
भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और ‘एड गुरु’ कहे जाने वाले पीयूष पांडे का शुक्रवार को निधन हो गया। 70 वर्ष की आयु में उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी जाने-माने एड एक्सपर्ट सुहैल सेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए दी।
विज्ञापन जगत का ‘लिजेंड’, जिसने बनाए यादगार नारे
पीयूष पांडे वह नाम हैं जिन्होंने भारतीय विज्ञापन की भाषा को आम लोगों से जोड़ा। उन्होंने कई मशहूर कैंपेन बनाए जिनमें सबसे लोकप्रिय रहा,‘अबकी बार, मोदी सरकार’, जिसने राजनीतिक विज्ञापन को नई दिशा दी। इसके अलावा उन्होंने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसे भावनात्मक गीत की रचना की, जो आज भी भारत की एकता और विविधता का प्रतीक माना जाता है।
जयपुर में जन्म, क्रिकेट से शुरू हुआ सफर
पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर (राजस्थान) में हुआ था। उनके पिता एक बैंक में नौकरी करते थे। पीयूष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर में की और युवावस्था में क्रिकेट खेला, यहाँ तक कि राजस्थान की रणजी टीम के लिए भी खेले थे। बाद में उन्होंने विज्ञापन जगत में कदम रखा और धीरे-धीरे ‘Ogilvy India’ को देश की सबसे बड़ी विज्ञापन एजेंसियों में बदल दिया।
परिवार में कलाकारों की लंबी परंपरा
पीयूष पांडे का परिवार कला और रचनात्मकता से भरा हुआ है। उनके भाई प्रसून पांडे जाने-माने विज्ञापन निर्देशक हैं, जबकि बहन इला अरुण प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री हैं।
सुहैल सेठ ने जताया शोक
सुहैल सेठ ने X पर लिखा,“भारत ने अपने सबसे महान क्रिएटिव दिमागों में से एक को खो दिया है। पीयूष पांडे सिर्फ एक एड गुरु नहीं, बल्कि भारत की आवाज़ थे।”