'पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट गिराए': ऑपरेशन सिंदूर पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का बड़ा खुलासा; जानें और क्या कहा?
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर, मुरीदके और शाहबाज़ जैकबाबाद में बड़े हमले किए। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा – S-400 ने दुश्मन के विमानों को दूर रखा, 5 लड़ाकू और 1 बड़ा विमान गिराया।
ऑपरेशन सिंदूर : वायुसेना ने पाकिस्तान के 5 जेट गिराए, एयर चीफ मार्शल ने किए रोचक खुलासे
AP Singh on Operation Sindoor : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार, 9 अगस्त को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े महत्वपूर्ण खुलासे किए। उन्होंने कहा, भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय और मुरीदके लश्कर मुख्यालय को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट भी मारे गिराए हैं। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक बड़े विमान को 300 किमी दूर से धराशायी कर दिया।
वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने बताया कि वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय में नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं। वहां सबकुछ नष्ट हो गया है। जबकि, आस-पास की इमारतें पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमारे पास न केवल इनके सेटेलाइट तस्वीरें हैं, बल्कि स्थानीय मीडिया से भी तस्वीरें मिली हैं। इनके माध्यम से हम अंदर की तस्वीरें प्राप्त कर सके।
मुरीदके-लश्कर मुख्यालय की दिखाई तस्वीरें
वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने मुरीदके-लश्कर मुख्यालय पर हमले के पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए कहा, यह उनके नेतृत्व का आवासीय क्षेत्र है। यह उनका कार्यालय था, जहाँ बैठकें करने के लिए एकत्रित होते थे। हम हथियारों से वीडियो प्राप्त कर सकते थे, क्योंकि स्थान सीमा के भीतर था।
एस-400 प्रणाली गेम-चेंजर साबित हुआ
वायुसेना प्रमुख ने कहा, हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने शानदार काम किया है। हाल ही में खरीदा गया एस-400 प्रणाली गेम-चेंजर साबित हुआ। इसने हमारे विमानों को पाकिस्तानी हथियारों से दूर रखा। पाकिस्तान के पास लंबी दूरी के ग्लाइड बम थे, लेकिन उपयोग नहीं कर पाए। क्योंकि वे प्रणाली को भेदने में सक्षम नहीं हैं।
5 लड़ाकू विमानों के मार गिराने के पुख्ता सबूत
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, हमारे पास कम से पाकिस्तान के पाँच लड़ाकू विमानों के मार गिराने के पुख्ता सबूत हैं। हमारी वायुसेना ने पाक के एक बड़े विमान (ELINT या AEW&C) को 300 किलोमीटर दूर से मारा गिराया। यह अब तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक थी।
हम मुरीद और चकलाला जैसे दो कमांड और कंट्रोल सेंटर भेदने में कामयाब रहे। AEW&C हैंगर में एक AEW&C और कुछ F-16 विमानों के होने के संकेत मिले हैं।
शाहबाज़ जैकबाबाद एयरबेस पर भी हमला
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के प्रमुख हवाई अड्डों में शुमार शाहबाज़ जैकबाबाद एयरबेस पर भी हमला किया है। यहाँ एक F-16 हैंगर है। जिसका आधा हिस्सा नष्ट हो गया। और मुझे पूरा यकीन है कि एयरबेस में खड़े कुछ विमान भी क्षतिग्रस्त हुए होंगे।
सेना को मिली थी खुली छूट
वायु सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पीछे हमारी राजनीतिक इच्छाशक्ति को भी महत्वपूर्ण बताया। कहा, हमें खुली छूट दी गई थी। किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं थी। एयर स्ट्राइक के दौरान अगर कोई बाधाएँ आईं तो वे स्व-निर्मित थीं।