सरकारी स्कूल हादसा: रातभर क्लास रूम में बंद रही दूसरी कक्षा की 8 वर्षीय छात्रा, हेडमास्टर सस्पेंड
क्योंझर जिले के सरकारी स्कूल में लापरवाही, दूसरी कक्षा की छात्रा रात भर कक्षा में फंसी रही। प्रशासन ने प्रधानाध्यापक निलंबित किया।
खिड़की से निकलने की कोशिश तो रॉड में फंसा सिर।
Odisha: क्योंझर जिले के बांसपाल ब्लॉक के अंजार गांव में स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार रात एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। कक्षा दूसरी की 8 वर्षीय छात्रा ज्योत्सना देहुरी स्कूल में सो गई और गलती से कक्षा में बंद रह गई।
जिला शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कक्षा 8 के कुछ छात्रों को शाम 4 बजे स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया। उस दौरान ज्योत्सना कक्षा में सो रही थी और किसी ने उसे देखा नहीं। रात भर फंसी रहने के कारण उसने रूम से बाहर निकलने के लिए भरसक कोशिश की, लेकिन उसका सिर खिड़की में लगी लोहे की रॉड के बीच फंस गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सुबह ग्रामीणों ने उसे खिड़की में फंसा हुआ देखा, वह रो रही थी। इसके बाद रॉड को मोड़कर उसे बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत अब स्थिर है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।
निलंबन आदेश जारी
क्योंझर जिला प्रशासन ने प्रधानाध्यापक गौरहरि महंत को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर विशाल सिंह के निर्देश पर बांसपाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी किया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि ज्योत्सना सुरक्षित है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा पर सवाल
विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना सरकारी स्कूलों में सुरक्षा और निगरानी की कमी को उजागर करती है। लोगों का सवाल है कि कैसे एक बच्ची रात भर स्कूल में बंद रह गई और किसी ने ध्यान नहीं दिया।