'जिनका कोई नहीं, वो मेरे और मैं उनका': तेलंगाना से प्रधानमंत्री ने शुरू किया नया कैंपेन- मोदी परिवार, शाह और नड्डा ने बदला Twitter Bio

PM Narendra Modi New Slogan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तंलगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के INDI गठबंधन पर जोरदार हमला किया।

Updated On 2024-03-04 14:00:00 IST
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi New Slogan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तंलगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के INDI गठबंधन पर जोरदार हमला किया। पीएम मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण में शामिल INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। वे अब 2024 के चुनावों के लिए अपना असली घोषणापत्र लेकर आए हैं। जब मैं उनकी वंशवाद की राजनीति पर सवाल उठाता हूं, वे कहने लगते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है।'

'अरे मेरी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है। देश के लोग मुझे बहुत अच्छे से जानते और समझते हैं। जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबरें आती हैं तो लाखों लोगों ने मुझे लिखा कि मैं इतना काम न करूं और आराम से रहूं। मैंने बचपन में आंखों में एक सपना लेकर अपना घर छोड़ दिया था कि मैं देश के लोगों के लिए जीऊंगा। मेरे जीवन का हर पल आपके लिए होगा, मैं व्यक्तिगत सपने नहीं होंगे, लेकिन आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे।'

'मैं आपके सपनों को पूरा करने और आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए अपना जीवन लगा दूंगा। इसलिए मैं कहता हूं कि देश के करोड़ों लोग मुझे अपना मानते हैं और मुझसे प्यार करते हैं। उनके परिवार के सदस्य की तरह हूं। इसलिए, मैं कहता हूं कि देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। जिसका कोई नहीं, वो मोदी के हैं और मोदी उनका है।'

भाजपा नेताओं ने बदला बायो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नया स्लोगन गढ़ने के बाद गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल दिया है। बदले बायो में पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए मोदी परिवार लिखा है। 

2019 के चुनावी पैटर्न की झलक
पीएम मोदी की हुंकार के बाद भाजपा ने अपना रुख स्पष्ट कर लिया है। अब परिवारविहीन मोदी के आरोपों को लेकर विपक्ष पर आक्रामक रुख अपनाएगी। इसमें एक झलक 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की भी दिखती है। उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चौकीदार चोर का नारा लगाया था। बदले में पीएम मोदी ने मैं हूं चौकीदार कैंपेन शुरू कर दिया था। उस वक्त भी भाजपा नेताओं ने अपने प्रोफाइल में मैं हूं चौकीदार जोड़ा था। 

PM Narendra Modi

लालू यादव ने क्या कहा था?
दरअसल, रविवार को पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव ने जन विश्वास रैली की थी। जिसमें INDI गठबंधन के नेता अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद यादव जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। उस वक्त लालू यादव ने पीएम मोदी पर पर्सनल अटैक किया था। कहा था कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं। उन्होंने अपनी मां के निधन पर बाल नहीं मुंडवाए थे। मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है। सवाल करते हुए पूछा था कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान नहीं क्यों हुआ? ज्यादा संतान होने वालों को लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है। परिवार के लिए लड़ रहा है।

Similar News