Waves 2025: पीएम मोदी ने 'वेव्स समिट' का किया उद्घाटन; बोले- ये 'क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड' का सही समय है
Waves 2025: 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 (Waves 2025) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
WAVES 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (1 मई) को मुंबई में फर्स्ट वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट- WAVES का उद्घाटन किया। यह चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन उद्योग के सम्पूर्ण पहलुओं को एक साथ लाएगा। इसका आयोजन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, आमिर खान, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं।
इस दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 महान हस्तियों- दिवंगत अभिनेता गुरुदत्त, प. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी के स्मारक डाक टिकट जारी किए।
Prime Minister @narendramodi releases commemorative postage stamps on 5 legendary figures of Indian Cinema 🎬👏
— PIB India (@PIB_India) May 1, 2025
🔹Guru Dutt
🔹P. Bhanumathi
🔹Raj Khosla
🔹Ritwik Ghatak and
🔹Salil Chowdhury#WAVES2025 #WAVES #WAVESummit2025 pic.twitter.com/rBaWXBLHhk
प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 (वेव्स 2025) में सभी कलाकारों, कंटेंट क्रिएटर्स, रचनात्मक विचारकों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "आज 100 से अधिक देशों के कलाकार, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं। हम प्रतिभा और रचनात्मकता के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रख रहे हैं। वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है जो हर कलाकार और क्रिएटर का है।"
#WATCH | PM Modi addresses all artists, content creators, creative thinkers at World Audio Visual and Entertainment Summit 2025- WAVES 2025 in Mumbai
— ANI (@ANI) May 1, 2025
The PM says, "Today, artists, innovators, investors, and policy makers from more than 100 nations have gathered here under one… pic.twitter.com/X0Xtkq43Ih
पीएम मोदी का संबोधन:
- अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 100 से अधिक देशों के कलाकार, क्रिएटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक मंच पर एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा, 'ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी का यह संगम एक नई नींव रख रहा है। WAVES केवल एक शॉर्ट फॉर्म नहीं है, बल्कि यह वास्तव में संस्कृति, रचनात्मकता और वैश्विक कनेक्शन की एक लहर है। यह तो अभी शुरुआत है, वेव्स में और भी कई खूबसूरत लहरें आना बाकी हैं।'
- वेव्स 2025 में पीएम मोदी ने कहा, "पिछली शताब्दी में भारतीय सिनेमा दुनिया के हर हिस्से में भारत को लोकप्रिय बनाने में सफल रहा है। यह रूस में राज कपूर की लोकप्रियता, कान्स में सत्यजीत रे की लोकप्रियता और ऑस्कर में RRR की सफलता से स्पष्ट है।"
- "यह 'भारत में सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें' का सही समय है।"
- पीएम मोदी ने कहा, "आने वाले वर्षों में रचनात्मक अर्थव्यवस्था भारत की जीडीपी में अपना योगदान बढ़ा सकती है...आज भारत फिल्म निर्माण, डिजिटल सामग्री, गेमिंग, फैशन, संगीत और लाइव कॉन्सर्ट के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है...यह भारत में ऑरेंज इकोनॉमी की सुबह है।"
बॉलीवुड सितारे हुए शामिल:
वेव्स उद्घाटन समारोह में तमाम बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत सितारों को एक छत के नीचे इस सम्मेलन में देखा गया।