Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के लिए बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ को बनाया केंद्रीय पर्यवेक्षक; विधायक दल का चुनेंगे नेता

Arunachal Pradesh: भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

Updated On 2024-06-11 15:56:00 IST
Ravi Shankar Prasad and Tarun Chugh

Arunachal Pradesh: भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। भाजपा के महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह जानकारी दी।

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। राज्य की 60 विधानसभा सीट में से भाजपा ने 46 पर जीत दर्ज की। जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने पांच सीट हासिल कीं। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने दो, कांग्रेस ने एक और निर्दलीयों ने तीन सीट पर जीत हासिल कीं। 

विधानसभा के साथ लोकसभा में भी भाजपा का शानदार प्रदर्शन
भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर भी जीत हासिल की। अरुणाचल प्रदेश से चार बार के लोकसभा सदस्य किरेन रिजिजू को मोदी 3.0 कैबिनेट में संसदीय कार्य मंत्री नियुक्त किया गया है।  

Similar News