नरेंद्र मोदी का एक और हुनर: जर्मन सिंगर कैसेंड्रा ने गया- 'अच्युतम केशवम' भजन, पीएम ने टेबल बजाकर निकाली धुन, देखें Video

PM Modi Meet German Singer Cassandra: 21 साल की कैसेंड्रा एक जर्मन गायिका हैं। वह आंखों से देख नहीं सकती हैं। उन्हें कन्नड़, संस्कृत, हिंदी, मलयालम, तमिल, उर्दू, असमिया और बंगाली भाषा का ज्ञान है।

Updated On 2024-02-28 14:49:00 IST
जर्मन गायक कैसेंड्रा माई स्पिटमैन से पीएम मोदी ने मुलाकात की।

PM Modi Meet German Singer Cassandra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मुलाकात के वक्त कैसेंड्रा ने प्रधानमंत्री को भगवान श्रीकृष्ण का भजन 'अच्युतम केशवम' सुनाया। कैसेंड्रा ने एक तमिल गीत भी सुनाया। भजन सुनकर पीएम मोदी मंत्रमुग्ध हो उठे। वे अपने सामने रखी मेज पर उंगलियों से थाप देकर धुन निकालते नजर आए। 

Watch Video...

जर्मन राजदूत ने पीएम मोदी का जताया आभार
भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने जर्मन गायक कैसेंड्रा माई स्पिटमैन का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कैसेंड्रा की खूबसूरत आवाज में भारतीय संस्कृति के प्रति जर्मनी के आकर्षण को व्यक्त होते देखना बहुत अच्छा है।

कौन हैं कैसेंड्रा?
21 साल की कैसेंड्रा एक जर्मन गायिका हैं। वह आंखों से देख नहीं सकती हैं। उन्हें कन्नड़, संस्कृत, हिंदी, मलयालम, तमिल, उर्दू, असमिया और बंगाली भाषा का ज्ञान है। पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन का 'वैष्णव जन तो' गाते हुए एक वीडियो साझा किया था। पीएम मोदी ने लिखा था कि गांधी जी के विचार दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। कैसेंड्रा द्वारा गाए गए 'वैष्णव जन तो' की इस भावपूर्ण प्रस्तुति को अवश्य सुनें। 

मन की बात कार्यक्रम में कराया था परिचय
इससे पहले सितंबर 2023 में पीएम मोदी ने रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के एक एपिसोड में कैसेंड्रा का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत अब वैश्विक हैं। दुनिया भर में अधिक से अधिक लोग उनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। प्रधान मंत्री ने कैसेंड्रा द्वारा गाया गया एक भारतीय गीत बजाया। कहा कि कितनी सुरीली आवाज है। गीत से हम ईश्वर के प्रति उसके लगाव को भी महसूस कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आवाज जर्मनी की एक बेटी की है। उसका नाम कैसेंड्रा है। कैसेंड्रा कभी भारत नहीं आईं। लेकिन, उन्हें भारतीय संगीत बेहद पसंद है।

Similar News