आंध्र प्रदेश: PM मोदी ने 58,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास और उद्घाटन, सीएम नायडू का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' भी होगा पूरा
PM Modi in Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 मई) को आंध्र प्रदेश में 58,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे।
PM Modi in Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 मई) को आंध्र प्रदेश में 58,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें हरित राजधानी अमरावती का पुन: निर्माण भी शामिल है, जो मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' है। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी उपस्थित थे।
अमरावती बनेगा आधुनिक शहर
पीएम मोदी ने कहा कि अमरावती युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला शहर बनेगा। उन्होंने कहा, ''अमरावती एक ऐसा शहर होगा, जहां आंध्र प्रदेश के हर नौजवान के सपने साकार होंगे। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी, क्लीन इंडस्ट्री, शिक्षा और स्वास्थ्य, आने वाले कुछ सालों में, इन सारे सेक्टर्स में अमरावती एक लीडिंग सिटी बनकर खड़ा होगा। इन सारे सेक्टर्स के लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी होगा, केंद्र सरकार उसे रिकॉर्ड स्पीड से पूरा करने में राज्य सरकार की पूरी मदद कर रही है।''
Some more glimpses from Amaravati. pic.twitter.com/covJOmiTrf
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, "अमरावती इंद्रलोक की राजधानी का नाम था और यह महज संयोग नहीं है कि अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है। यह 'स्वर्ण आंध्र' की स्थापना का प्रतीक है। 'स्वर्ण आंध्र' विकसित भारत के मार्ग को मजबूत करेगा और अमरावती 'स्वर्ण आंध्र' के विजन को सशक्त करेगा।"
#WATCH | Andhra Pradesh | Addressing the public rally in Amravati, Prime Minister Narendra Modi says, "Amravati was the name of the capital of Indralok, and it is not merely a coincidence that Amravati is the capital of Andhra Pradesh. It is a sign of the establishment of 'Swarna… pic.twitter.com/eNFUpVTpfq
— ANI (@ANI) May 2, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि एनटीआर गारू ने विकसित आंध्र प्रदेश का सपना देखा था। हमें मिलकर, अमरावती को, आंध्र प्रदेश को, विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाना है। हमें एनटीआर गारू का सपना पूरा करना है।
1,281KM लंबी सड़कों का निर्माण होगा
अमरावती में 1,281 किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सेंट्रल मीडियन, साइकिल ट्रैक और एकीकृत उपयोगिताएं शामिल होंगी। मिसाइल परीक्षण केंद्र में लॉन्च सेंटर, तकनीकी उपकरण सुविधाएं, स्वदेशी रडार और टेलीमेट्री सिस्टम शामिल होंगे, जो देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाएंगे।
प्रमुख परियोजनाएं:
- 74 परियोजनाएं (49,000 करोड़ रुपए): विधानसभा, सचिवालय और उच्च न्यायालय भवनों सहित 5,200 परिवारों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण करना शामिल है।
- 9 केंद्रीय परियोजनाएं (5,028 करोड़ रुपए): डीआरडीओ का मिसाइल परीक्षण केंद्र, विजाग में यूनिटी मॉल, 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं।
- 3 रेलवे परियोजनाएं (254 करोड़ रुपए): डबल लाइन और ट्रिपल लाइन परियोजनाएं।
- 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (3,860 करोड़ रुपए): तिरुपति, श्रीकालहस्ती जैसे धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्ग।