संसद सत्र: लोकसभा और राज्यसभा में फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित, अडाणी मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा  

शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन सोमवार(2 दिसंबर) को भी संसद में जमकर हंगामा हुआ।लोकसभा और राज्यसभा में एक बार फिर विपक्ष ने अडाणी मुद्दे पर सरकार को घेरा। दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित।

Updated On 2024-12-02 12:02:00 IST
Parliament Session Live,

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन सोमवार(2 दिसंबर) को भी संसद में जमकर हंगामा हुआ। सुबह 11 बजे लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडाणी मुद्दा उठाया। विपक्षी सांसदों ने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाने शुरू कर दिए। हंगामे के चलते स्पीकर ने केवल पांच मिनट में कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। 

पीएम मोदी संसद के ऑडिटोरियम में देखेंगे  'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म
पीएम मोदी
शाम 4 बजे संसद पहुंचेंगे। यहां बालयोगी ऑडिटोरियम में मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखेंगे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका एक्टर विक्रांत मैसी ने निभाई है। इस फिल्म की कहानी गोधरा कांड और गुजरात में हुए दंगों के इर्द-गीर्द घूमती है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा था कि आखिर सच्चाई एक दिन सामने आ ही जाती है।

राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित
राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष की मांग है कि सरकार उनके सवालों का जवाब दे। वहीं, सरकार इस सत्र के दौरान कई अहम विधेयकों पर चर्चा के लिए विपक्ष से सहयोग करने के लिए कह रही है।   

सरकार विपक्ष की बात सुने: थरूर
संसद में विपक्षी पार्टियां मौजूदा सत्र शुरू होने के बाद से ही लगातार अडाणी का मुद्दा उठा रही है। इसके साथ ही विपक्षी सांसद संभल में हुई हिंसा और दूसरे मामलों पर सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार को विपक्ष की बात सुननी चाहिए। INDIA गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में रणनीति बनाई। विपक्ष का आरोप है कि सरकार संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा से बच रही है।  

लोकसभा में आज पेश हो सकते हैं तीन बिल  
 विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को लोकसभा में भारत-चीन सीमा विवाद पर अपनी बात रख सकते हैं। इसके अलावा, तीन बड़े बिल पेश करने की भी योजना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 'बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक, 2024' पेश कर सकती हैं। 'रेलवे (संशोधन) विधेयक' और 'कोस्टल शिपिंग बिल' भी सदन में चर्चा के पेश किया जा सकता है। सरकार का कहना है कि ये सभी विधेयक आर्थिक और प्रशासनिक सुधारों के लिए अहम हैं। 

राज्यसभा में दो विधेयक होंगे पेश  
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ऑयल फील्ड संशोधन विधेयक, 2024 पेश करेंगे। इसके साथ ही भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 भी सदन में पेश किया जाएगा। इन विधेयकों का मकसद तेल और विमानन क्षेत्र में नियमों को मजबूत बनाना है। राज्यसभा में पहले ही हंगामा जारी है, ऐसे में विधेयकों पर चर्चा मुश्किल हो सकती है।  

स्पीकर का विपक्ष को संदेश  
संसद सत्र के चौथे दिन लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि संसद सबकी है। स्पीकर ने सभी विपक्षी पार्टियों से अपील की थी कि वह सदन को चलाने में सहयोग करें। स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि लोकतंत्र की ताकत सहमति-असहमति में है। देश की जनता संसद से कामकाज की उम्मीद करती है। विपक्ष ने इसे लेकर स्पीकर पर भी सवाल उठाए।  

ये भी पढें: संसद सत्र: अडाणी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा,कार्यवाही स्थगित; दिल्ली की सुरक्षा पर AAP सांसदों का प्रदर्शन

6 विधेयक लाने की है योजना
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 16 विधेयक पेश किए जाने की योजना है। इनमें 11 पर चर्चा होगी, जबकि 5 को मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। वन नेशन, वन इलेक्शन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। हालांकि, मौजूदा शीतकालीन सत्र के पांच दिनों में में अब तक केवल 40 मिनट की कार्यवाही हो सकी है।  

ये भी पढें: संसद का शीतकालीन सत्र: पीएम मोदी बोले जिन्हें जनता ने बार-बार रोका, ऐसे मुठ्ठीभर सांसद हंगामा करते हैं

संसद में पिछली कार्यवाही में छाया रहा अडाणी का मुद्दा
25 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने हर दिन अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरा। संभल हिंसा, अडाणी विवाद और प्रियंका गांधी की शपथ सुर्खियों में रहीं। सरकार ने विधेयकों पर जोर दिया, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। अडाणी और संभल के मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। 

Similar News