ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान: पुंछ में हुई गोलीबारी में 13 लोगों की मौत, 59 घायल

Poonch Attack: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकत करते हुए एलओसी के आसपास के गांवों में हमला किया जा रहा है। पाकिस्तान के इस हमले के कारण अब तक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

By :  Desk
Updated On 2025-05-08 14:40:00 IST
पूंछ हमला।

Poonch Attack: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए मासूमों को निशाना बनाया जा रहा है है। एलओसी के पास स्थित गांवों में लगातार गोलीबारी और मोर्टार गोले दागे जा रहे हैं। इस गोलीबारी में अब तक अब तक चार बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई और 1 सैनिक शहीद हो गया। वहीं पुंछ में 44 समेत आसपास के इलाकों में 59 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है और जवाबी कार्रवाई में अब तक 31 पाकिस्तानियों को मार गिराया है। 

भारतीय सेना ने दुश्मन सेना की कई चौकियां की खत्म

भारतीय सेना के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस बारे जानकारी दी कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलीबारी की गई। ये गोलीबारी LOC और जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार स्थित चौकियों से तोपखाने के जरिए गोलीबारी की गई। भारतीय सेना की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने दुश्मन सेना की कई चौकियां खत्म कर दी हैं। 

13 लोगों की मौत, 59 लोग घायल

बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास स्थित गांवों को निशाना बनाया। इस दौरान लगभग 13 लोगों की मौत हुई और 59 लोग घायल हो गए। कई गावों में गोलीबारी और मोर्टार गोले दागे गए। कई गांवों से इसके सबूत भी मिले हैं। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के कारण सैकड़ों निवासी भूमिगत बंकरों में शरण ले जाने को मजबूर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिन पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में कई मकान, वाहन और एक गुरुद्वारा समेत कई इमारतें नष्ट हो गईं। 

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: ऐसी तबाही...हाफिज सईद की कल्पना से बड़ी; खंडहर बना मरकज तैयबा कैंप, लेटेस्ट वीडियो

इन इलाकों में हो रही भारी गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, कृष्णाघाटी, मनकोट, केरनी, गुलपुर और पुंछ में भारी गोलीबारी की सूचना मिली है। इस गोलीबारी में आवासीय मकानों और वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। गोलीबारी के कारण घायल स्थानीय लोगों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कत हुई। 

'कश्मीरियों को अपनाने का मौका'

इस मामले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'सरकार के पास कश्मीर में पाकिस्तान का मुकाबला करने और कश्मीरियों को अपनाने का एक सुनहरा अवसर है। पुंछ में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें आतंकवादी पीड़ित घोषित किया जाना चाहिए, और सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए। साथ ही घर उपलब्ध कराना चाहिए, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण सब कुछ खो दिया है।

सबसे बड़ी बात जो हमें ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पता चली कि वो ये है कि दो ज्ञात आतंकवादी स्थल भावलपुर और मुरीदके नष्ट हो गए। कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट दी है कि राफेल बठिंडा में गिरा है। भारतीय वायुसेना को इसका खंडन करना चाहिए, जिससे कि हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल को नुकसान न पहुंचे।'

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी, खड़गे और ओवैसी ने क्या कहा? जानिए...

(दीपिका)

Similar News