Operation Sindoor: पंजाब से राजस्थान तक ब्लैकआउट, भारत ने 100 ड्रोन- 4 फायटर जेट गिराए; जानें हमले से जुड़ी 5 बड़ी बातें
Pakistan Attack on india: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अगले दिन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले की खबरें सामने आईं। इसके बाद पंजाब से राजस्थान तक ब्लैकआउट कर दिया गया। वहीं, आईपीएल मैच भी बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के 4 फायटर जेट भी मार गिराए हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Pakistan Attack on india: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को सीमा पर तनाव बढ़ा दिया। जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमला किया। हालांकि, भारतीय सेना की मुस्तैदी से बड़ा नुकसान टल गया, लेकिन इस वजह से पंजाब से लेकर राजस्थान तक ब्लैक आउट करना पड़ा। इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं, ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि भारत ने पाकिस्तान के 4 फायटर जेट मार गिराए हैं। इसमें अमेरिका से पाकिस्तान को मिला F-16 फायटर जेट शामिल है।
ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि भारत ने पाकिस्तान के F-16 के एक पायलट को पकड़ भी लिया है।
🚨BIG :
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 8, 2025
India’s Sudarshan Chakra S-400 in action in Jalandhar 🔥#IndiaPakistanWar #Jalandhar #S400 pic.twitter.com/2wc7yKksBD
इसकी शुरुआत गुरुवार शाम 7.30 बजे के आसपास जम्मू के कुछ हिस्सों में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन हमले से हुई, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया, और बाद में पंजाब के कुछ इलाकों, राजस्थान के संवेदनशील इलाकों और बाद में पश्चिमी सीमाओं पर अलग-अलग स्थानों पर विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जैसा कि पीटीआई ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया है।
#WATCH | A complete blackout has been enforced after siren sound heard in Poonch, J&K
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/YDGwbAbsGU
यह सब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में इस्लामाबाद में आतंकी ढांचों पर नई दिल्ली द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सैन्य हमलों के एक दिन बाद हुआ है।
पाकिस्तान का पलटवार, भारत का करारा जवाब
बुधवार को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके अगले दिन गुरुवार को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने भारतीय इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की।
- जम्मू के सांबा, कठुआ, रत्नूचक और आर्मी कैंट में धमाकों की आवाजें
- पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर और अमृतसर में ब्लास्ट और ब्लैकआउट
- राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया
जम्मू, पंजाब, राजस्थान में विस्फोट, पाक गोलाबारी की खबरें
जम्मू के बाद पंजाब के कुछ हिस्सों में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, साथ ही पंजाब के पठानकोट और जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और अन्य क्षेत्रों से भी पाकिस्तानी गोलाबारी की खबरें आईं। कुछ ही देर बाद, राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया।
इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट जम्मू-कश्मीर:
जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग
राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर
पंजाब: चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरन तारन
गुजरात: भुज, कच्छ और पाटण।
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Srinagar in Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/7PM4sfaL7i
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Jodhpur in Rajasthan
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/8eavwk0eV5
S-400 ने गिराए 100 ड्रोन और पाकिस्तान के 4 फायटर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के S-400 सिस्टम ने 100 से अधिक ड्रोन को हवा में इंटरसेप्ट कर खत्म कर दिया। इतना ही नहीं, ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि भारत ने पाकिस्तान के 4 फायटर जेट मार गिराए हैं। इसमें F-16 भी शामिल है।
#WATCH | Explosions can be heard as Indian air defence intercepts Pakistani drones in Uri, Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by unspecified time.) pic.twitter.com/IRMCy7fr4D
सरकार ने इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की। एएनआई समाचार एजेंसी द्वारा रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागी, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
सरकार ने पाकिस्तान के हमले की पुष्टि की
भारत के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार देर रात पाकिस्तान के हवाई हमले की पुष्टि की। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तानी मूल के ड्रोन और मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया। एसओपी के मुताबिक, भारत ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया है। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Ministry of Defence tweets, "Military stations at Jammu, Pathankot & Udhampur were targeted by Pakistani-origin drones and missiles along the International Border in J&K today. The threats were swiftly neutralised using kinetic and non-kinetic capabilities in line with… pic.twitter.com/Zhor7m67xu
— ANI (@ANI) May 8, 2025
लाहौर-कराची में भी धमाके, उड़ानें रद्द
पाकिस्तान के लाहौर और कराची में भी कई धमाकों की खबरें
लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट पर उड़ानें अस्थायी रूप से बंद