'PAK को जोर का झटका': PM शरीफ, मंत्री तरार सहित कई दिग्गजों के चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक

भारत की 'मोदी सरकार' ने PAK को जोर का झटका दिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित कई दिग्गजों के चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए हैं।

Updated On 2025-05-03 07:59:00 IST
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत की 'मोदी सरकार' PAK को जोर के झटके दे रही है। भारत ने फिर बड़ा कदम उठाया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम भारत में अकाउंट ब्लॉक कर दिया। साथ ही PAK के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का भी 'X' अकाउंट ब्लॉक किया। इतना ही नहीं कई क्रिकेटर, अभिनेताओं के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक किए गए हैं।  भारत की कार्रवाई से PAK में बड़ी खलबली मची है।

इनके अकाउंट्स भी ब्लॉक 
मोदी सरकार ने पाकिस्तानी मंत्रियों के अलावा कई क्रिकेटरों और अभिनेताओं के यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी भारत में ब्लॉक किया है। क्रिकेटर बाबर आजम, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टाग्राम अकाउंट बंद किए गए हैं। अभिनेताओं में हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फ़र, सानम सईद और सजल अली के Instagram अकाउंट्स ब्लॉक किए गए हैं। 

पहले 16 यूट्यूब चैनलों को किया था ब्लॉक
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।  हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। भारत लगातार पाकिस्तान पर कार्रवाई कर रहा है। भारत सरकार ने इससे पहले पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया था, जिन पर भारत के खिलाफ भड़काऊ, असत्य और साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट फैलाने का आरोप है। 

अताउल्लाह तरार का X अकाउंट ब्लॉक 
भारत ने पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है। तरार की प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज भी गायब है।बता दें कि कुछ दिनों पहले तरार ने पाकिस्तान पर भारतीय हमले का दावा किया था।  

इन यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक
भारत ने Dawn News, Irshad Bhatti, SAMAA TV, ARY NEWS, BOL NEWS, Raftar, The Pakistan Reference, Geo News, Samaa Sports, GNN, Uzair Cricket, Umar Cheema Exclusive, Asma Shirazi, Muneeb Farooq, SUNO News और Razi Naama यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है। 

ये मैसेज दिख रहा
ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल पर एक मैसेज दिख रहा है। मैसेज में लिखा है ये कॉन्टेंट राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकारी आदेश के कारण इस देश में वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट देखें। 

Similar News