पहलगाम आतंकी हमला: श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, स्थितियों का लिया जायजा; अनंतनाग में घायलों से मिलेंगे राहुल गांधी

Pahalgam Terror Attack: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार (25 अप्रैल) को श्रीनगर पहुंचे। कुछ देर बाद राहुल गांधी अनंतनाग पहुंचकर पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे।

Updated On 2025-04-25 10:58:00 IST
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार (25 अप्रैल) को श्रीनगर पहुंचे। सेना के अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया। कुछ देर बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी अनंतनाग पहुंचकर पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे। 15 कोर कमांडर द्वारा उन्हें सुरक्षा स्थिति और आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया जा रहा है। सेना के अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों के बारे में बताया। 

सिंधु जल संधि पर आज होगी बैठक 
गृह मंत्री अमित शाह के घर पर शुक्रवार (25 अप्रैल) को सिंधु जल संधि पर अहम बैठक होगी। बैठक में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सहित कई केंद्रीय मंत्री इसमें मौजूद रहेंगे। बैठक में सिंधु जल संधि को लेकर विशेष चर्चा होगी। 

सरकार ने माना सुरक्षा में चूक 
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुरुवार (24 अप्रैल) शाम को संसद में सर्वदलीय बैठक हुई थी। बैठक में केंद्र सरकार ने माना की पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई। बैठक के बाद भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने देर रात को ही पाकिस्तान को पत्र भेजकर कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।

पाकिस्तान ने 25 द्विपक्षीय समझौते किए स्थगित 
इधर पाकिस्तान के इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NCS) की भी बैठक हुई। पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच 25 द्विपक्षीय समझौते स्थगित किए। पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर यानी जंग की तरह माना जाएगा।

1960 में हुई थी संधि
बता दें कि विश्व बैंक की मध्यस्थता से 1960 में भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि की थी। यह समझौता दोनों देशों को सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग के तौर तरीकों का प्रावधान करता है। लेकिन पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आतंकी हमले के बाद भारत ने 1960 में हुई संधि को स्थगित करने का निर्णय लिया है।  

Similar News