पहलगाम आतंकी हमला: सेना ने 48 घंटों में 6 आतंकियों के घर ब्लास्ट से किए जमींदोज; अल्ताफ लाली को भी मारा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 48 घंटे में 6 आतंकियों के घरों को ब्लास्ट कर ध्वस्त किया। साथ ही सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तइबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली को मारा।

Updated On 2025-04-26 12:15:00 IST
Pahalgam Terrorist Attack

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना अलर्ट है। जवान जम्मू-कश्मीर के जंगलों में ढूंढ-ढूंढकर दरिंदों का एनकाउंटर कर रहे हैं। सेना ने 48 घंटे में 6 आतंकियों लश्कर का आसिफ, आदिल, हारिस, जैश का अहसान उल हक, जाकिर और शाहिद अहमद के घरों को ब्लास्ट कर ध्वस्त किया। साथ ही सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तइबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली को मारा। हमले के बाद से सभी 6 आतंकी फरार हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सेना इनकी तलाश में जुटी है।

हमले की रची थी साजिश 
पहलगाम की ​बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने बेकसूर 26 लोगों को गोलियों से भूनकर मार डाला।  आरोप है कि लश्कर का आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, जैश का अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद हमले में शामिल था। सभी आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। सभी पर पहलगाम हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है। हमले के बाद से सभी फरार हैं।

इन इलाकों में था आतंकियों का ठिकाना 
हमले के बाद से ही सेना एक्शन में है। जंगलों में सर्च ऑपेरशन चल रहा है। सेना के जवानों ने शुक्रवार को त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने बिजबेहरा में आदिल गोजरी, त्राल में आसिफ शेख,  पुलवामा में अहसान शेख, शोपियां में शाहिद कुट्टे, कुलगाम में जाकिर अहमद गनई और पुलवामा में हारिस अहमद के घर को ध्वस्त किया।

2018 में ली थी ट्रेनिंग 
एहसान अहमद शेख जून 2023 से लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकवादी है। जैश का अहसान 2018 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा था। आसिफ और आदिल के नाम पहलगाम हमले में सामने आए थे। दोनों लश्कर के लिए काम करते हैं।

जम्मू में मेडिकल इमरजेंसी लागू 
जम्मू-कश्मीर में मेडिकल इमरजेंसी लागू की गई है। डॉक्टर्स और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24/7 हालात पर नजर रखेगा।  

Similar News