Pahalgam Terror Attack: 'जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा...' पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 'जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (4 मई) को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जो भी ताकतें भारत को कमजोर करने की कोशिश करेंगी, उन्हें हमारी सेना और सुरक्षा बलों का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा- राजनाथ सिंह
संस्कृति जागरण महोत्सव में देश को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन में जो जोखिम उठाए हैं, वह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाता है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 'जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।"
#WATCH | Delhi | While addressing the Sanskriti Jagran Mahotsav, Defence Minister Rajnath Singh says, "You all know Prime Minister Narendra Modi's work ethic and perseverance... You are aware of his efficiency & determination... You are aware of the way he has learnt to take… pic.twitter.com/uEHyf7Uea6
— ANI (@ANI) May 4, 2025
उन्होंने आगे कहा कि भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं और कोई भी दुश्मन देश की एकता को नहीं तोड़ सकता।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए ये बड़े कदम
हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए कई बड़े और कड़े फैसले लिए। जिसमें पंजाब के अटारी-वाघा सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) को अस्थायी रूप से बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क देशों की वीजा छूट स्कीम को निलंबित करना, पाकिस्तानी हाईकमिशन के 50% स्टाफ को 40 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहना और 1960 के सिंधु जल समझौता को रद्द करना शामिल है।
PM मोदी का आतंकियों को साफ संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद राष्ट्र के नाम संदेश में कहा था, "यह हमला न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे भारत के लिए एक चुनौती है। हम आतंकवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं और इस बार हम उनकी जमीन को पूरी तरह नष्ट कर देंगे।"
पहलगाम हमला में 26 की मौत
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरान घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक घायल हो गए। यह हमला पिछले एक दशक में पर्यटकों को निशाना बनाने वाली सबसे भीषण घटना मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हमले के पीछे पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने के सबूत मिले हैं।