भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाहट: PAK सेना ने LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गोलीबारी, 3 भारतीयों की मौत

Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाई PAK सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलीबारी की। हमले में 3 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।

Updated On 2025-05-07 06:57:00 IST
Pahalgam terror attack

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने 13वीं बार नापाक हरकत की। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाई PAK सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलीबारी की। तोप से गोले भी दागे। हमले में 3 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इनकी हुई मौत 
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सेना की गोलीबारी में सगरा, मेंढर निवासी मोहम्मद आदिल पुत्र शाहीन नूर, बालाकोट के सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन और मोहल्ला सरदारां के रहने वाले मनकोटरूबी कौर पत्नी शल्लू सिंह की मौत हुई है। 

जानिए पाकिस्तान ने कब, कब लांघी सीमा
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान सीजफायर तोड़ रहा है। पाकिस्तान ने 24 और 25 को रात को संघर्षविराम का उल्लंघन कर LOC पर गोलीबारी की थी। इसके बाद 26, 27, 28, 29, 30 अप्रैल के बाद एक, 2, 3, 4 और 5 मई को सीजफायर तोड़ा। सोमवार रात (5 मई) की रात पाक सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलीबारी की। अंधाधुंध शेलिंग और गोलीबारी में 3 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।

भारत ने चेतावनी भी दी थी
बता दें कि पाकिस्तान बार-बार LOC पर गोलीबारी कर रहा है। पाक की हरकत से परेशान होकर भारत मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक ने पाकिस्तान मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक से बुधवार (30 अप्रैल) को हॉटलाइन पर बात की थी। भारत ने चेतावनी देते हुए पाक से कहा था कि नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन न करें। चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान नहीं माना। पाकिस्तान ने 10वीं बार सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान के बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन करने से भारतीय सेना सक्रिय है।

Similar News