पहलगाम हमला: कहां से घुसे और कहां भागे आतंकी?; 3डी मैपिंग कर पता लगाएगी NIA ; महानिदेशक सदानंद पहुंचे घटनास्थल

पहलगाम आतंकी हमले की जांच तेज हो गई है। गुरुवार (1 मई) को NIA चीफ सदानंद दाते जांच-पड़ताल करने पहलगाम पहुंचे। NIA टीम आतंकियों की एंट्री और एग्जिट पॉइंट का पता लगाएगी।

Updated On 2025-05-01 12:31:00 IST
Pahalgam Terrorist Attack

Pahalgam Terrorist Attack: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही है। 26 पर्यटकों की हत्या के 8 दिन बाद गुरुवार (1 मई) को NIA चीफ सदानंद दाते पहलगाम पहुंचे। सदानंद घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच-पड़ताल करेंगे। NIA टीम क्राइम स्पॉट को समझने के लिए इलाके की 3डी मैपिंग करेगी। टीम आतंकियों की एंट्री और एग्जिट पॉइंट का पता लगाएगी। बता दें कि बुधवार (30 अप्रैल) को  NIA टीम ने 7 घंटे तक बायसरन घाटी में जांच की थी। 

आतंकियों ने की थी रेकी 
सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने चार इलाकों बायसरन घाटी, अरु वैली, बेताब वैली और एम्यूजमेंट पार्क की रेकी थी। फिर बाद में बायसरन घाटी में जाकर हमला किया था।  पहलगाम हमले की जांच कर रही NIA टीम गुरुवार को घटनास्थल जाकर इलाके की 3डी मैपिंग करेगी। ताकि आतंकियों के आने और जाने के रास्तों का पता चल सके। 

NIA ने लिए 100 से ज्यादा लोगों के बयान 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। NIA हमले की जांच कर रही है। NIA टीम ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों के बयान लिए हैं। इनमें जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल भी शामिल है। मुजम्मिल पर आरोप है कि आतंकियों के फायरिंग की आवाज सुनने पर उसने तीन बार 'अल्लाह हू अकबर'' कहा और पर्यटक को भेज दिया।

बार-बार सीजफायर तोड़ रहा पाक 
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। पाकिस्तान रोज लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर गोलीबारी कर रहा है। पाक ने सात बार संघर्षविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने 24, 25, 26, 27, 28, 29 के बाद 30 अप्रैल की रात को बार सीजफायर तोड़ा और गोलीबारी की। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान ने एक दिन पहले बुधवार को चौकियों से झंडे हटा दिए थे। गुरुवार को पाक ने इंटरनेशनल बॉर्डर की चौकियों पर अपने झंडे फिर लगा दिए हैं। 

Similar News