ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ी बौखलाहट: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में आधी रात की अंधाधुंध फायरिंग; PM शरीफ बोले-हम बदला लेंगे
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है। बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार (7 मई) की रात 14वीं बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया। PAK ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में गोलाबारी की।
Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने एक ही झटके में 9 आतंकी ठिकाने जमींदोज कर दिए। हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। बौखलाए पाकिस्तान ने फिर नापाक करतूत को अंजाम दिया। बुधवार (7 मई) की रात PAK सेना ने 14वीं बार संघर्षविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया। PAK ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया: भारतीय सेना pic.twitter.com/uapkwg1BVP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
भारत ने दिया करारा जवाब
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के 15 दिन बाद भारत ने PAK को करारा जवाब दिया। देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया।मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए।
'हम बदला लेंगे'
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया। शरीफ ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने कायराना हमला किया, हम इसका बदला लेंगे। पाकिस्तान जगह और समय चुनकर हमला करेगा। शहबाज शरीफ ने कहा-पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। भारत के एक्शन में पाकिस्तान को फतह हासिल हुई है।
गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हुई थी
पाकिस्तानी सेना भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सीजफायर तोड़ रही है। पाकिस्तान ने सबसे पहले 24 और 25 को रात को संघर्षविराम का उल्लंघन कर LOC पर गोलीबारी की थी। इसके बाद 26, 27, 28, 29, 30 अप्रैल के बाद एक, 2, 3, 4, 5 और 6 मई को सीजफायर तोड़ा था। पाकिस्तान ने मंगलवार की रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर ताबड़ोड़ गोलीबारी की थी। गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार (7 मई) की रात पाक सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गोलीबारी की। गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।