ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक: केंद्र सरकार ने विपक्ष के नेताओं को बताई भविष्य की रणनीति; एयर स्ट्राइक की दी जानकारी

All Party Meeting: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद गुरुवार (8 मई) सर्वदलीय बैठक हुई। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र सरकार ने विपक्ष के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर और भविष्य की रणनीति के बारे में बताया।

Updated On 2025-05-08 12:49:00 IST
All Party Meeting

All Party Meeting: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद गुरुवार (8 मई) सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ तमाम पार्टियों के नेता मौजूद रहे। केंद्र सरकार ने विपक्ष के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर और भविष्य की तैयारियों की रणनीति के बारे में बताया। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं।

लड़ाई देश की है इसलिए जानकारी देना जरूरी है
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक पर कहा-हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है। उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है।

'PM मोदी को भी आना चाहिए' 
बैठक से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के मौजूद की मांग की थी, हालांकि वह नहीं पहुंचे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि-24 अप्रैल को भी सर्वदलीय बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री से मीटिंग में शामिल होने की मांग की थी, लेकिन वे नहीं आए। इस बार उन्हें आना चाहिए। जयराम ने कहा-राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे। जयराम यह भी कहा कि भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से आने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत है। 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ी बौखलाहट: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में आधी रात की अंधाधुंध फायरिंग; PM शरीफ बोले-हम बदला लेंगे

PM मोदी ने भी रद्द किया दौरा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। तनाव के माहौल में पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन देशों का दौरा रद्द कर दिया है। पीएम 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन अब नहीं जाएंगे। 

कांग्रेस ने सभी तय कार्यक्रम रोके
कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार को पूरा समर्थन और सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए 'संविधान बचाओ रैलियों' समेत पार्टी के सभी तय कार्यक्रम रोक दिए हैं। सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष (PCC चीफ) को संविधान बचाओ अभियान को स्थगित करने की जानकारी दे दी गई है। कांग्रेस ने पत्र जारी कहा कि सभी राष्ट्र के इस आपातकालीन समय में अपना योगदान सुनिश्चित करें और देश के साथ दृढ़ता से खड़े रहें।

भारत ने लिया पहलगाम का बदला
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के 15 दिन बाद भारत ने PAK को करारा जवाब दिया। देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया।मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए।  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 

Similar News