Operation Sindoor: PAK पर इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद बड़ी बैठक, अमित शाह ने 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की चर्चा
Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान सहित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री, DGP और मुख्य सचिवों के साथ बातचीत करेंगे।
Operation Sindoor: भारत ने 'पहलगाम आतंकी हमले' के 15 दिन बाद पाकिस्तान पर अटैक किया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। हवाई हमले में 90 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए। 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई। गृह मंत्री शाह ने बुधवार (7 मई) को दोपहर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान सहित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री, DGP और मुख्य सचिवों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के… pic.twitter.com/OMbQ3lKZJv
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के सीएम डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ चर्चा की। बैठक में लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी भी मौजूद रहे। शाह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।
कल सर्वदलीय बैठक
ऑपरेशन सिंदूर' के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 11 बजे होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित वरिष्ठ मंत्री सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैठक का एजेंडा विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने पर केंद्रित है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। pic.twitter.com/RnTrdvR9N5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
PM मोदी ने राष्ट्रपति से कर मुलाकात
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सेना द्वारा लॉन्च 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी।
22 अप्रैल को हुई थी 26 की हत्या
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर बदला लिया। हमले में 90 आतंकियों के ढेर हुए हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल हैं। मलिक मुरिदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया।