Operation Sindoor: 25 मिनट, 9 ठिकाने...तस्वीरों में देखिए आतंकियों के कैंप कैसे मलवे में हुए ढेर

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बड़े पैमाने पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया

Updated On 2025-05-07 16:28:00 IST
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बड़े पैमाने पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जिसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों ने मिलकर दुश्मन के ठिकानों पर हमला किया।

9 आतंकी अड्डों को बनाया निशाना 
भारतीय सेना ने कुल 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया। इनमें से 4 पाकिस्तान के भीतर थे और 5 PoK में। PoK में सेना ने बाघ, कोटली, भीमबेर और चेक आमरू में सटीक वार किए, जबकि पाकिस्तान में मुजफ्फराबाद, गुलपुर, सियालकोट, मुरीदके और बहावलपुर में एयरस्ट्राइक की गई।

आतंकी संगठनों  पर हमला 
ये हमले सिर्फ ठिकानों पर ही नहीं, बल्कि उन संगठनों पर थे जो सालों से भारत में आतंक फैलाने की साजिश रचते आ रहे हैं। भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के बड़े-बड़े अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया।

खासकर जैश-ए-मोहम्मद के मरकज सुभान अल्लाह (बहावलपुर), लश्कर के मरकज तैयबा (मुरीदके), जैश के तेहरा कलां (शकरगढ़), हिजबुल के महमूना (सियालकोट), लश्कर के मरकज अहले हदित (भीमबेर), जैश के मरकज अब्बास (कोटली), हिजबुल के मसकर राहिल शाहिद (कोटली), लश्कर के सवाई नाला कैंप (मुजफ्फराबाद) और बिलाल कैम (मुजफ्फराबाद) पर की गई स्ट्राइक ने आतंक के गढ़ को हिला कर रख दिया। यहां देखिए आतंकियों के कैंप में कैसे मलवे में ढेर हुए 9 ठिकाने की तस्वारें-

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
एयर स्ट्राइक के दौरान भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को टारगेट बनाया।
operation sindoor
operation sindoor: बहावलपुर के बाहरी इलाके में एयर स्ट्राइक के दौरान मस्जिद क्षतिग्रस्त हुई।
operation sindoor: हमले वाले मुरीदके शहर के एक गवर्नमेंट हेल्थ और एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
operation sindoor: सियालकोट पर भी एयरस्ट्राइक की गई. यहां हिजबुल मुजाहिद्दीन का ठिकाना था
operation sindoor: सियालकोट पर भी एयरस्ट्राइक की गई. यहां हिजबुल मुजाहिद्दीन का ठिकाना था
operation sindoor: एयर स्ट्राइक से मुजफ्फराबाद में तबाह आतंकी ठिकाने पर पाकिस्तानी सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Similar News