ऑपरेशन सिंदूर: ऐसी तबाही...हाफिज सईद की कल्पना से बड़ी; खंडहर बना मरकज तैयबा कैंप, लेटेस्ट वीडियो

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंकियों को नेस्तनाबूद कर दिया। आतंकी अड्डों के तबाह होने की तस्वीरें और वीडियो गुरुवार (8 मई) को सामने आए हैं। देखिए तबाही का Latest Video।

Updated On 2025-05-08 11:57:00 IST
India Missile Strike New video

India Missile Strike New video: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंकियों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सेना ने 25 मिनट एयर स्ट्राइक की। 24 मिसाइलें दागकर PAK के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। हवाई हमले में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए। मुरीदके का मरकज तैयबा कैंप मिट्टा में मिल गया। लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर जमींदोज हो गया। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर का खानदान खत्म हो गया। भारत की एयर स्ट्राइक से आतंकी अड्डों के तबाह होने की तस्वीरें और वीडियो गुरुवार (8 मई) को सामने आए हैं। देखिए कैसे तबाह हुए आतंकी और आतंकवाद। 

वीडियो में सिर्फ मलबा
पाकिस्तान के मुरीदके का एक नया वीडियो सामने आया है। ताजा वीडियो लश्कर के मुख्यालय मरकज तैयबा का बताया जा रहा है। इसी मरकज (आतंकवादी संगठन मुख्यालय) में 26/11 के गुनहगार अजमल कसाब और डेविड कोलमैन हेडली की ट्रेनिंग हुई थी। वीडियो में रेस्क्यू की गाड़ियां, एम्बुलेंस खड़ी नजर आ रही हैं।

इन आतंकी ठिकानों को किया जमींदोज  
पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने  आतंकी संगठन
मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद: इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर। 
मरकज तैयबा, मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा: सांबा से 30 किलोमीटर दूर लश्कर-ए-तैयबा का कैंप। मुंबई हमले के आतंकियों को यहीं पर ट्रेनिंग दी गई थी। 
सरजाल, तेहरा कलां जैश-ए-मोहम्मद: सांबा-कठुआ के पास इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 8 km दूर जैश-ए-मोहम्मद का कैंप। 
महमूना जोया, सियालकोट हिज्बुल मुजाहिद्दीन: सियालकोट के पास इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 15 km दूर हिजबुल्ला का ट्रेनिंग सेंटर।
मरकज़ अहले हदीस, बरनाला लश्कर-ए-तैयबा: राजौरी पास LoC से 10 km दूर आतंकी कैंप। 
मरकज अब्बास, कोटली जैश-ए-मोहम्मद: राजौरी के पास LoC से 15 km दूर लश्कर-ए-तैयबा का कैंप। यहां करीब 50 आतंकी थे। 
मस्कर राहील शाहिद, कोटली हिज्बुल मुजाहिद्दीन
सवाई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद लश्कर-ए-तैयबा: PoK के पास तंगधार सेक्टर के अंदर 30 km दूर लश्कर का कैंप। 21 अक्टूबर 2024 को गांदरबल, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले की योजना यहीं से बनी। 
सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद जैश-ए-मोहम्मद जैश-ए-मोहम्मद: लॉन्चपैड।

दीवारों में सिर्फ सरिया, फर्नीचर भी तबाह 
भारतीय हमले से हाफिफ सईद के टेरर कैंप की ध्वस्त इमारतों का बिखरा मलबा दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि इमारतों की छतें फर्श में तब्दील हो गई हैं। दीवारों में सिर्फ सरिया बचे हैं। फर्नीचर भी तबाह हो गए हैं।

आतंकियों की सबसे बड़ी नर्सरी तबाह 
लश्कर के आतंकी जिस मरकज परिसर में पहुंचकर ट्रेनिंग लेते थे, भारत में आतंकी गतिविधियों के दौरान दिशानिर्देश लेते थे, आका का फरमान पाते थे, उस परिसर में हर तरफ मलबा ही मलबा बिखरा नजर आ रहा है। पाकिस्तान में आतंकियों की सबसे बड़ी नर्सरी कहा जाता था, वहां तबाही दिख रही है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके को भी सैन्य एक्शन की जद में लिया है। सेना ने मुरीदके के मरकज तैयबा कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।  

22 को 26 बेकसूरों की हत्या, अब लिया बदला
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के 15 दिन बाद भारत ने PAK को करारा जवाब दिया। देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया।मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए।  

Similar News