सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत: सेना ने दिखाया दमखम, दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में पहुंचे वायुसेना के विमान और हेलिकॉप्टर

Operation Meghdoot Siachen: भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा शनिवार को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत चलाया गया। यह महत्वपूर्ण सैन्य अभियान सियाचिन ग्लेशियर पर  नियंत्रण बरकरार रखने और इसे किसी भी तरह के कब्जे से बचाए के मकसद से चलाया गया।

Updated On 2024-04-13 16:37:00 IST
Operation Meghdoot Siachen

Operation Meghdoot Siachen: भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा शनिवार को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत चलाया गया। यह महत्वपूर्ण सैन्य अभियान सियाचिन ग्लेशियर पर  नियंत्रण बरकरार रखने और इसे किसी भी तरह के कब्जे से बचाए के मकसद से चलाया गया। बता दें कि पाकिस्तान भी सियाचिन पर अपनी झूठी दावेदारी पेश करता रहा है। सियाचिन को दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र माना जाता है। 

IAF ने किया ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल
ऑपरेशन मेघदूत में भारतीय वायु सेना (IAF) ने अहम भूमिका निभाई। IAF ने अपने ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट An-12s, An-32s और IL-76s से सैनिकों और रसद को एक निश्चित ऊंचाई तक पहुंचाया। सेना के उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान को एयरड्रॉप किया। इसके बाद सेना के एमआई-17, एमआई-8, चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टरों की मदद  से जवानों और उपकरणों को सियाचिन की चोटियों पर पहुंचाया गया।

सियाचिन में साल भर जमी रहती है बर्फ
इन हेलिकॉप्टर्स के निर्माताओं की ओर से उड़ाने के लिए तय ऊंचाई से भी ज्यादा ऊंची जगह पर सभी जवानों और उपकरणों को सफलतापूर्वक पहुंचाया। बता दें कि सियाचिन में पूरे साल बर्फ जमी रहती है। यहां का मौसम बेहद ही ठंडा है। इस क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर लाइफ लाइन के तौर पर काम करते हैं। जवानों को बाहरी दुनिया से जोड़ते हैं।

Similar News