अधीर रंजन के लिए खतरे की घंटी: 'ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं'...बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने तरेरी आंखें, बोले- हम हाईकमान

Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए और गुड गवर्नेंस लाने के लिए हम सभी को ये चुनाव जीतना है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी ईडी, आईटी, सीबीआई का इस्तेमाल कर धमका रहे हैं। ये धमकी आगे नहीं चलेगी।

Updated On 2024-05-18 11:49:00 IST
Indi Block Press Meet in Mumbai

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के भीतर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कलह शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में INDI ब्लॉक के नेताओं ने शनिवार, 18 मई को मुंबई में प्रेसवार्ता हुई। इस दौरान ममता बनर्जी पर अधीर रंजन की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछा गया। जवाब में खड़गे ने कहा कि ममताजी ने पहले कहा था कि वह बाहर से सरकार समर्थन देंगी। हाल ही में उनका एक नया स्टेटमेंट आया है। उन्होंने कहा है कि अगर INDI गठबंधन की सरकार बनी तो वह सरकार में शामिल होंगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि स्वाभाविक रूप से ममता बनर्जी INDI गठबंधन के साथ हैं। अधीर रंजन चौधरी फैसले लेने वाले नहीं हैं, फैसले लेने वाले हम हैं। कांग्रेस पार्टी है, हाईकमान है। इसलिए हम जो भी फैसला लेंगे वो सही होगा। हम हाईकमान हैं, जो निर्णय लूंगा, उसे सबको फॉलो करना होगा। यदि कोई फॉलो नहीं करेगा तो उसे बाहर जाना पड़ेगा। 

अधीर रंजन ने कहा था- ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं
दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने हुगली की एक जनसभा में कहा कि अगर INDI गुट की सरकार बनेगी तो वह बाहर से समर्थन देंगी। उनका यह बयान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि कहां से अंदर बाहर करेंगी, कैसे क्या करेंगी, उनसे (ममता बनर्जी) पूछ लीजिए। मुझे उन पर भरोसा नहीं है। अगर भाजपा भारी रही तो वो उधर भी जा सकती हैं। सबने देखा कि ममता बनर्जी गठबंधन छोड़कर भाग गईं। गठबंधन तोड़ने वाली ममता बनर्जी हैं। मैंने कभी ममता बनर्जी के साथ बदसलूकी नहीं की। पहले कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने की बात कर रही थीं और कह रही थीं कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। अब दुहाई देना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन सत्ता में आ रही है। इसलिए ममता बनर्जी ने लाइन लगाना शुरू कर दिया है। 

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस INDI गुट की मेंबर है। लेकिन राज्य में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग नहीं हो पाई। ऐसे में ममता बनर्जी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। बंगाल में कांग्रेस और वाम दल के बीच गठबंधन है। इससे यहां भाजपा, टीएमसी औ कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला त्रिकोणीय है। 

पीएम मोदी के बुलडोजर बयान पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के बयान 'सपा, कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएगी' पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हमने आज तक बुलडोजर नहीं चलाया। भड़काने भाषण देने वालों पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। प्रधानमंत्री खुद ऐसा कर रहे हैं। वह लोगों को भड़का रहे हैं। हमारी सरकार आने के बाद हमारे संविधान के अनुसार हर चीज की रक्षा की जाएगी, हम संविधान का पालन करेंगे।

हम 10 किलो देंगे राशन
खड़गे ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए और गुड गवर्नेंस लाने के लिए हम सभी को ये चुनाव जीतना है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी ईडी, आईटी, सीबीआई का इस्तेमाल कर धमका रहे हैं। ये धमकी आगे नहीं चलेगी। पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो राशन दे रहे हैं। सरकार बनने पर हम 10 किलो देंगे। 

Similar News