विदेश मंत्री की सुरक्षा में सेंध: लंदन में एस जयशंकर तक पहुंचा खालिस्तान समर्थक, राष्ट्रीय ध्वज फाड़ा; देखें Video

S Jaishankar London Visit: लंदन में खालिस्तान समर्थक चरमपंथी ने विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए तिरंगा फाड़ दिया।

Updated On 2025-03-06 12:06:00 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में सेंध: लंदन में खालिस्तान समर्थक ने घेरा, राष्ट्रीय ध्वज फाड़ा।

S Jaishankar London Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। लंदन में एक खालिस्तान समर्थक चरमपंथी ने पुलिस के सामने उनकी कार की ओर दौड़कर पहुंचा और राष्ट्रीय ध्वज फाड़ दिया। लंदन में यह घटना उस समय हुई, जब वह खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों के एक समूह से चर्चा के लिए चैथम हाउस पहुंचे थे। 

मीटिंग के बाद चैथम हाउस के बाहर हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति आक्रामक तरीके से एस जयशंकर के काफिले की ओर भागता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों के सामने ही उसने भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फाड़ दिया। इस दौरान समूह के अन्य लोग दूर से नारे लगा रहे थे।

झंडे लहराकर नारेबाजी की 
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सहित उसके अन्य चरमपंथी साथियों को उठा ले गई। एक अन्य वीडियो में खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों का समूह चैथम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। वह लोग झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते देखे गए। 

ब्रिटेन के विदेश सचिव से द्विपक्षीय वार्ता 
विदेश मंत्री एस जयशंकर यूनाइटेड किंगडम (यूके) की आधिकारिक यात्रा पर हैं। 5 मार्च को उन्होंने चेवनिंग हाउस में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से रणनीतिक समन्वय, राजनीतिक सहयोग, व्यापार वार्ता, शिक्षा, प्रौद्योगिकी सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर लंबी लंबी चर्चा की। इसके बाद निर्धारित चर्चा के लिए चैथम हाउस पहुंचे।  

Similar News