लहंगा उठा देब रिमोट से: भोजपुरी एक्टर्स रविकिशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल निरहुआ की टिकट पर नेहा राठौर ने उठाए सवाल
Neha Rathore raised questions on Bhojpuri actors: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी-बिहार की कुछ सीटों से भाेजपुरी एक्टर्स को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। नेहा राठौर ने उनके अश्लील गाने सोशल मीडिया में शेयर कर भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।
Neha Rathore raised questions on Bhojpuri actors: लोक गायिका नेहा राठौर ने भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर सवाल उठाए हैं। नेहा ने X पर पोस्ट करते हुए गोरखपुर की महिलाओं को सावधन रहने की नसीहत दी है। कहा, भैयाजी भाजपा की ओर से मैदान में आ चुके हैं। गोरखपुर की महिलाएं सतर्क रहें। नेहा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा से अनुरोध करते हुए लिखा कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनका रिमोर्ट पार्टी कार्यालय में ही रखवाकर चुनाव क्षेत्र में जानें दें।
गोरखपुर की महिलाएँ सतर्क रहें.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 3, 2024
भैयाजी भाजपा की ओर से मैदान में आ चुके हैं.@JPNadda जी से अनुरोध है कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनका रिमोट पार्टी ऑफिस में रखवाकर ही चुनाव क्षेत्र में जाने दें.#Gorakhpur #WomensRightsAreHumanRights #BetiBachaoBetiPadhao pic.twitter.com/683cJbXOYf