Indian Army camp Fire: लेह में आर्मी कैंप में लगी भीषण आग, जवानों ने पाया काबू

Indian Army camp Fire: लेह के डिग्री कॉलेज के पास स्थित एक भारतीय सेना कैंप में रविवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Updated On 2025-05-04 22:54:00 IST
लेह में सेना कैंप में लगी भीषण आग

Indian Army camp Fire: लेह के डिग्री कॉलेज के पास स्थित एक भारतीय सेना कैंप में रविवार को भीषण आग लग गई। घटना के बाद सेना के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। खुशकिस्मती से इस घटना में किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आग दोपहर के समय लगी, जिसके बाद सैन्य अधिकारियों ने तुरंत अलर्ट किया। सेना की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। खखबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

Similar News