किर्गिस्तान में छात्रों पर हमले का मामला: भारतीय राजदूत अरुण कुमार से सीधी बातचीत, देखिए रात 9.30 बजे सिर्फ inh न्यूज़ पर

Kyrgyzstan Ground Report: हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने की किर्गिस्तान में जिम्मेदारों से बात, पीड़ित छात्रों की आपबीती, देखिए वीडियो।

Updated On 2024-05-28 19:20:00 IST
Kyrgyzstan Ground Report Final

Kyrgyzstan Ground Report: किर्गिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट: किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों पर हमलों के बाद हरिभूमि-आईएनएच इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहा है। पहली बार हरिभूमि-आईएनएच ने किर्गिस्तान पहुंचकर यहां के जिम्मेदार मंत्रियों, अफसरों और पीड़ित स्टूडेंट्स से बातचीत की। अपने स्पेशल कवरेज में हरिभूमि-आईएनएच ने यहां के शिक्षा मंत्री सुश्री केंद्रीबेवा शरशीनेवा से सवाल किया। उन्होंने कहा कि सॉरी...आगे व्यवस्था अच्छी और सुरक्षित रहेगी, छात्रों पर कोई आंच नहीं आएगी। फाइनल पार्ट में inh न्यूज़ पर देखिए, किर्गिस्तान में भारतीय राजदूत अरुण कुमार से हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी की सीधी बातचीत, आज रात 9.30 बजे।

Similar News