ऑपरेशन सिंदूर: करतारपुर कॉरिडोर बंद, श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा जा रहे 150 श्रद्धालु लौटाए, पहलगाम हमले के बाद सख्त निर्णय

Kartarpur Corridor Closed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बुधवार (7 मई) को करतारपुर कॉरिडोर बंद कर दिया है।

Updated On 2025-05-07 18:13:00 IST
Kartarpur Corridor closed

Kartarpur Corridor Closed: भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और बड़ा निर्णय लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (7 मई) को पंजाब में पाकिस्तान सीमा पर स्थित करतारपुर कॉरिडोर आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया है।

पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकाने तबाह
मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बंद करने का फैसला सुरक्षा की दृष्टि से लिया है। मंगलवार रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है।   

इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से 150 भारतीय लौटाए 
पाकिस्तान के नारोवाल स्थित ऐतिहासिक श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी रास्ते से जाते हैं। बुधवार को ऐसे 150 भारतीय श्रद्धालुओं को गुरदासपुर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) से वापस लौटा दिया गया। 

स्थितियां अभी अनुकूल नहीं 
श्रद्धालु गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक स्थित आईसीपी के ज़रिए करतारपुर कॉरिडोर में प्रवेश करते हैं। बुधवार को यहां पहुंचे एक श्रद्धालु को सुरक्षाबलों ने यह कहते हुए लौटा दिया कि अभी स्थिति अनुकूल नहीं है। 

श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा का महत्व 

  • श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा सिखों के लिए आध्यात्मिक महत्व रखता है, क्योंकि गुरुनानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 साल यहीं बिताए थे यहीं पर उनका निधन हुआ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 नवंबर 2019 को उद्घाटित करतारपुर कॉरिडोर वीज़ा-मुक्त सीमा मार्ग है। भारतीय नागरिक और ओवरसीज़ सिटीज़न्स ऑफ़ इंडिया (ओसीआई) बिना वीज़ा के यहां आ जा सकते हैं। भारत-पाक सीमा से यह गुरुद्वारा 4.7 किमी दूर स्थित है। 
  • गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने बताया, करतारपुर कॉरिडोर सरकार ने आज से बंद कर दिया है। जिला प्रशासन को इस संबंध में अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले।   

सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट
भारतीय सैन्य कार्रवाई के बाद पाक सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को अमृतसर की ओर जा रहीं दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दिल्ली की ओर मोड़ दी गईं। पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के कुछ इलाकों के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में 3 दिन व फाजिल्का जिले में अगले आदेश तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

 

Similar News