Kargil Vijay Diwas 2024: जब तक शरीर में प्राण है, तब तक दुश्मन से लड़ेंगे... कारगिल विजय दिवस पर पढ़े देशभक्ति के स्लोगन

कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाता है और उनकी वीरता और देशभक्ति का सम्मान करने का दिन है।

Updated On 2024-07-25 21:05:00 IST
kargil vijay diwas

Kargil Vijay Diwas 2024: साल 1999 के युद्ध में भारतीय सेना की जीत हुई थी। तभी से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाने लगा। यह उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि का दिन है, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा दी। कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाता है और उनकी वीरता और देशभक्ति का सम्मान करने का दिन है।

 

कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन 

  • अनुशासन सशस्त्र बल का हृदय है!
  • मेरा नेतृत्व करो, मेरा अनुसरण करो या मेरे रास्ते से हट जाओ!
  • लड़ाई जितनी कठिन होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी!
  • हर बार हम एक सैनिक को खोते हैं, हम अपने परिवार के एक सदस्य को खोते हैं!
  • कौन जीतने की हिम्मत करेगा!
  • बिना कुछ लिए मरने के बजाय कुछ के लिए जियो!
  • एक फौजी से बढ़ा और कोई रूतबा नहीं होता है !
  • वर्दी की शान से बढ़ी कोई और शान नहीं होती है !
  • जब तक शरीर में प्राण है, तब तक दुश्मन से लड़ेंगे !
  • दुनिया जिसे करती है सलाम, वो भारत के सैनिक महान, युद्ध भूमि में दुश्‍मन को जो धूल चटाए, वो हैं भारत के वीर जवान। 
  • देश की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं, प्राण भी नहीं !
  • साहस, बलिदान, विजय - कारगिल विजय दिवस पर हमारे नायकों को सेल्‍यूट
  • कारगिल में शहीद हुए जवानों की बहादुरी की गूंज अनंत काल तक गूंजती रहेगी।

Similar News