K Armstrong Murder: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चेन्नई में दी प्रदेशाध्यक्ष को श्रृद्धांजलि, DMK सरकार से CBI जांच कराने की मांग 

तमिलनाडु के पेरांबूर में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई थी। यह घटना उनके घर के पास हुई, जहां 6 अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी।

Updated On 2024-07-07 16:53:00 IST
BSP Chief Mayawati Chennai Visit

K Armstrong Murder: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को तमिलनाडु में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से अपील की है कि वे राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करें और कमजोर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करें। मायावती ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में गंभीर होती, तो अब तक मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया होता।

प्रदेशाध्यक्ष की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी जाए: मायावती

  • बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने चेन्नई पहुंचकर दिवंगत तमिलनाडु के बीएसपी अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी मौजूद थे। मायावती ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस हत्या के मामले को सीबीआई को सौंपा जाए। 
  • उन्होंने कहा, "अगर सरकार इस मामले में गंभीर होती, तो अपराधियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया जाता। लेकिन, अभी तक मुख्य अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है। इसलिए हम राज्य सरकार से चाहते हैं कि इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। अगर राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है, तो इससे समझा जाएगा कि इस घटना में कहीं न कहीं सरकार का भी हाथ है।"

5 जुलाई को हुई थी आर्मस्ट्रांग की बर्बर हत्या
तमिलनाडु के पेरांबूर में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई थी। यह घटना उनके घर के पास हुई, जहां 6 लोगों की अज्ञात भीड़ ने उनकी हत्या कर दी।

तमिलनाडु में दलित वर्ग भयभीत है: BSP सुप्रीमो
मायावती ने राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से कहा कि यह सिर्फ हमारे प्रदेश अध्यक्ष की हत्या का मामला नहीं है। बल्कि पूरे तमिलनाडु में दलित और पिछड़े वर्ग के लोग इस वारदात से डरे हुए हैं। दलित लोग कहीं न कहीं यह सोच रहे हैं कि जब ऐसी खतरनाक घटना एक प्रदेशाध्यक्ष के साथ हो सकती है, तो आम आदमी कितना रहेगा? मायावती ने डीएमके सरकार से तुरंत ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Similar News