अल्ताफ लाली का ENCOUNTER: सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार (25 अप्रैल) को मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अल्ताफ लाली को ढेर कर दिया।
Lashkar Terrorist Altaf Lalli Encounter: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। बांदीपोरा में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार (25 अप्रैल) को मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तइबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली को ढेर कर दिया। गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। बता दें कि गुरुवार को सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा था। मुठभेड़ में सेना का हवलदार शहीद हो गया था।
जम्मू-कश्मीर | बांदीपुरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए: जम्मू-कश्मीर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
सुबह से चल रही मुठभेड़
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है। बांदीपोरा के कुलनार बाजीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने भी गोलियां दागना शुरू कर दिया। शुक्रवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अल्ताफ ढेर हो गया।
हवलदार शहीद
24 अप्रैल को उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। मुठभेड़ में सेना का हवलदार शहीद हो गया था। व्हाइट नाइट कॉर्प्स और LG मनोज सिन्हा ने X 6 PARA SF के शहीद हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी है।
पुलिस ने एक दिन पहले इन्हें दबोचा
बांदीपोरा पुलिस ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि लश्कर से जुड़े कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमले की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया।
हैंड ग्रेनेड और हाथियार बरामद
नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा। उनके पास से अवैध हथियार गोला-बारूद बरामद हुआ। पुलिस ने भारतीय सेना के साथ मिलकर नाकाबंदी की तो रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को दबोचा। उनके पास से हैंड ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए।