गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक: जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर की चर्चा,अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की ली जानकारी

Amit Shah Meeting on J&K: Amarnath Yatra preparations, Amit Shah security meeting, Jammu-Kashmir terrorism, high-level security review, NSA Ajit Doval, recent terrorist attacks, Indian security forces, अमरनाथ यात्रा तैयारियाँ, अमित शाह बैठक, जम्मू-कश्मीर आतंकवाद, उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा,  जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बैठक

Updated On 2024-06-16 14:01:00 IST
: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार 16 जून को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

Amit Shah High level Meeting on J&K: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार 16 जून को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। गृह मंत्री जम्मू कश्मीर में  हुए हालिया आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा की समीक्षा की। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी जानकारी ली।

उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के लेफ्टीनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख के लिए नामित हो चुके लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन सहित अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।



बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई 
बैठक में हाल के आतंकवादी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षित और व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर गृह मंत्री ने जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों ने अमित शाह को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थितियों और आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी।

बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी हमले
बीते हफ्ते  जम्मू कश्मीर में चार आतंकी हमले हुए थे। तंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में हमला किया, जिसमें नौ तीर्थयात्रियों की मौत हुई और एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। इसके साथ ही सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य लोग घायल भी हो गए। कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

29 जून से  शुरू होगी अमरनाथ यात्रा 
अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। तीर्थयात्री जम्मू और कश्मीर में दो मार्गों - बालटाल और पहलगाम - से यात्रा करेंगे। पिछले साल, 4.28 लाख से अधिक लोगों ने अमरनाथ यात्रा की थी। इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा पांच लाख तक जा सकता है। सभी तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी कार्ड दिए जाएंगे ताकि उनके वास्तविक समय के स्थान का पता लगाया जा सके। 

अमरनाथ यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं का होगा बीमा
अमरनाथ यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को 5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले प्रत्येक जानवर के लिए 50,000 रुपए का बीमा कवर भी होगा। शाह अपने इस दौरे के अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से  आधार शिविर तक के मार्ग पर सुचारू व्यवस्था प्रदान करने की पहल कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने पर भी चर्चा कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री ने भी बुलाई थी हाई लेवल मीटिंग
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकवादी घटनाओं के बाद क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में NSA अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी कार्रवाई जारी रखने के बारे में बात की।

Similar News