Ganga Dussehra: श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा में लगाई आस्था की डुबकी; प्रयागराज-अयोध्या और हरिद्वार के घाटों पर उमड़ी भीड़

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी पर डुबकी लगाई। प्रयागराज, अयोध्या, काशी और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भी भारी भीड़ है। लोग तड़के सुबह से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे हैं।

Updated On 2024-06-16 14:25:00 IST
Ganga Dussehra

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी पर डुबकी लगाई। प्रयागराज, अयोध्या, काशी और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भी भारी भीड़ है। लोग तड़के सुबह से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे हैं।

गंगा के घाटों में आस्था की डुबकी
वाराणसी में गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा के दशाश्वमेध घाट पर डुबकी लगाई। मोक्षदायिनी के घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भी़ड़ जुटी है। लोग सवेरे से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे हैं। अभी सिलसिला जारी है। गंगा दशहरा के मौके पर प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भी भारी भीड़ उमड़ी है। 

यहां देखें गंगा घाटों की तस्वीरें:

  • हर की पौड़ी में आस्था की डुबकी

  • श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़

  • अयोध्या के सरयू घाट पर भक्तों ने लगाई डुबकी

  • प्रयागराज के त्रिवेणी घाट पर भक्तों की भीड़

सुरक्षा के बड़े इंतजाम
यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने रविवार को गंगा दशहरा पर होने वाले स्नान को देखते हुए नदियों के घाटों और सरोवरों के किनारे स्नानार्थियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और जिले के कप्तानों को शनिवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है जिसमें ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रबंधन करने को कहा गया है।

यूपी-112 को भी किया तैनात
डीजीपी ने अधिकारियों को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखने के साथ ही भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी करने और खबर का तत्काल खंडन जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी-112 के वाहनों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अनिवार्य रूप तैनात रखें।

Similar News