Pahalgam attack: 'मैं पाकिस्तान से बातचीत का पक्षधर रहा, लेकिन अब...', फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर दिया बड़ा बयान

Farooq Abdullah on Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश अब ऐसी कार्रवाई चाहता है जिससे भविष्य में ऐसे हमले रुकें।

Updated On 2025-04-28 17:14:00 IST
फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर निकाली भड़ास।

Farooq Abdullah on Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद देशभर में आक्रोश है और लोग पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश अब ऐसी कार्रवाई चाहता है जिससे भविष्य में ऐसे हमले रुकें।

सोमवार (28 अप्रैल) को अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं हमेशा पाकिस्तान से बातचीत का पक्षधर रहा, लेकिन अब उन लोगों को क्या जवाब देंगे जिनके अपने मारे गए? क्या हम न्याय कर रहे हैं? बालाकोट नहीं, आज देश ऐसी कार्रवाई चाहता है कि ऐसे हमले दोबारा न हों।"

'1947 में नहीं गए, अब क्यों जाएंगे?'
अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "पाकिस्तान ने मानवता को मारा है। अगर उन्हें लगता है कि हम झुक जाएंगे, तो उनकी गलतफहमी दूर कर दें। हम 1947 में उनके साथ नहीं गए, आज क्यों जाएंगे? हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक हैं। हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।"

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हमले की निंदा
इससे पहले, अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा की विशेष बैठक में हिस्सा लिया, जहां पहलगाम हमले की निंदा की गई। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि पाकिस्तान को क्या "जवाब" दिया जाएगा। वहीं, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार की कूटनीतिक कार्रवाई का समर्थन किया।

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत 
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जो 2019 के पुलवामा हमले (40 CRPF जवान शहीद) के बाद सबसे भीषण घटना है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक और सुरक्षा उपायों को तेज कर दिया है।

Similar News