जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण एक्सीडेंट: तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

Anantnag Road Accident: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भीषण हादसा हो गया। दक्षिण कश्मीर के डक्सुम के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। एक्सीडेंट में 5 बच्चे सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Updated On 2024-07-27 18:16:00 IST
Anantnag Road Accident

Anantnag Road Accident: किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट में एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे, 2 महिलाएं और एक पुरुष है। भीषण हादसा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सिंथन-कोकरनाग रोड पर हुआ। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया शोक
एक शोक संदेश में लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं अनंतनाग जिले के दकसुम में हुए एक हादसे के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि हादसे से प्रभावित हुए परिवारों को सभी तरह की जरूरती मदद उपलब्ध करवाई जाए।  

हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान कर ली गई है: 

  • इम्तियाज राथर, निवासी किश्तवाड़, आयु 45 वर्ष, पिता का नाम- गुलाम रसूल राथर
  • अफरोजा बेगम, निवासी किश्तवाड़, आयु 40 वर्ष, पति का नाम- इम्तियाज अहमद राथर
  • रेशमा, आयु 40 वर्ष, पति का नाम- माजिद अहमद
  • अरीबा इम्तियाज, आयु 12 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
  • अनिया जान, आयु 10 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
  • अबान इम्तियाज, आयु 6 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
  • मुसैब माजिद, आयु 16 वर्ष, पिता का नाम- माजिद अहमद
  • मुशैल माजिद, आयु 8 वर्ष, पिता का नाम- माजिद अहमद

बीते रविवार को दो हादसों में हुई थी छह की मौत

पिछले रविवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)  में दो अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accidents) में छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में से पांच लोग दो परिवारों के थे।

  • पहला हादसा राजौरी (Rajouri) जिले में हुआ, जहां एक कैब खाई (Cab Accident)  में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पिता और पुत्र शामिल थे। हादसे के समय आठ लोग थंडी कसी से लाम जा रहे थे। यह हादसा चालन गांव के पास हुआ।
  • दूसरे हादसे में, एक महिंद्रा बोलेरो कार जिसमें एक परिवार के चार सदस्य सवार थे, रीसी जिले के बिड्डा गांव में 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में गुड्डी देवी और उनकी बेटी शोभा की मौके पर ही मौत हो गई। 

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में देवी के बेटा मुकेश सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त मुकेश ही गाड़ी चला रहा था। वहीं, उनकी नाबालिग बेटी, जो गंभीर रूप से घायल है। 

Similar News