दिल्ली में बदला मौसम: तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश; वाहनों की थमी रफ्तार; 40 से ज्यादा फ्लाइट्स डाइवर्ट

Delhi weather update: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (2 मई) को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। बारिश के कारण यातायात सेवा ठप हो गई।

Updated On 2025-05-02 11:13:00 IST
Delhi weather update

Delhi weather update: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट बदली है। शुक्रवार (2 मई) को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। बारिश के कारण यातायात सेवा ठप हो गई। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार थम गई। हवाई सेवा भी प्रभावित हुई। मौसम के कारण 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया है। 100 फ्लाइट्स डिले हैं। बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट टी3 पर एक ढांचा गिर ढह गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया है।   

यात्रियों के लिए एडवाइजरी
तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा है कि मौसम की खराब परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। यात्री अपने संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी लें। 

कई जगह गिरे पेड़, सड़कों पर जलभराव 
दिल्ली में गुरुवार देर रात से बारिश शुरू हुई। शुक्रवार सुबह बारिश तेज हो गई। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत पूरे NCR में तेज बारिश, आंधी और बिजली कड़क रही है।  राजधानी में आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिरे हैं। भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या बन गई है। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार थमी। सुबह के वक्त ऑफिस और स्कूल जाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

लोगों से अपील: घरों में रहें
मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने लोगों को घरों के भीतर रहने और खिड़की-दरवाजे बंद करने की सलाह दी है। पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें। खुले में न निकलें। किसानों को कहा है कि वे खराब मौसम के कारण अपने कृषि कार्य रोक दें। 

Similar News